व्यापार

आज Hindustan Copper और Motilal Oswal समेत इन शेयरों से होगी कमाई

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में बीते गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई थी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से सेंसेक्स 78 अंक के मामूली नुकसान में रहा था। जबकि निफ्टी स्थिर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.84 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 84,481.81 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 84,780.19 अंक के ऊपरी और 84,238.43 अंक के निचले स्तर तक भी गया था। इस तरह इसमें 541.76 अंक की घट-बढ़ हुई थी। एनएसई का 50 शेयरों निफ्टी 3 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,815.55 अंक पर स्थिर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सन फार्मा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HBL Power, HDFC AMC, Reliance Power, Nippon Life AMC, Hindustan Copper, Reliance Infrastructure और Motilal Oswal हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button