Funny Question: स्कूल टीचर ने पूछा लोकतंत्र क्या है? लड़की ने दिया ऐसा जवाब, सुनते ही बेहोश हुए मास्टर साहब!

सोशल मीडिया पर एक सरकारी स्कूल का बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो जहां फनी है वहीं चिंताजनक भी है. सरकारी स्कूल में पढ़ाई का ऐसा हाल लोगों की चिंता बढ़ा रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद फनी जोक वायरल हो रहा है. कहानी एक सरकारी स्कूल की है जहां टीचर क्लास में सिविक्स पढ़ा रहे थे. उन्होंने एक लड़की से ऐसा सवाल किया, जिसके जवाब ने पूरे मामले को वायरल कर दिया.
टीचर ने बेहद नॉर्मल सवाल किया था. आपको पता ही है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. ऐसे में सर ने लड़की से पूछा कि लोकतंत्र क्या है? लेकिन इसका जो जवाब मिला, उसकी उम्मीद खुद सर ने भी नहीं की थी. लड़की का जवाब आजतक आपने ना किसी किताब में पढ़ा होगा ना कहीं सुना ही होगा. जवाब को सुनकर आप भी लड़की की बुद्धि की दाद देंगे. ये फनी घटना किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया. आखिर क्या है पूरा मामला, आइये आपको बताते हैं.
मिला ऐसा जवाब
वायरल हो रहे वीडियो को एक सरकारी स्कूल के आंगन में रिकॉर्ड किया गया. इसमें कई बच्चियां खड़ी नजर आई. इसमें से एक से सर ने पूछा – “लोकतंत्र किसे कहते हैं?” सवाल सुनते ही लड़की ने बिना सोचे मासूमियत से जवाब दिया– “सर, गांव में जो लोग जादू टोना, तंत्र मंत्र करते हैं, उसे ही लोकतंत्र कहते हैं!” यह सुनकर पूरी क्लास हंसने लगी और टीचर जी तो हंसी से लोटपोट हो गए, मानो बेहोश ही हो जायेंगे. यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है.
हंसें या जताएं चिंता
लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, लेकिन साथ ही यह शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर व्यंग्य भी करता है. “लोकतंत्र” और “तंत्र-मंत्र” शब्दों की समानता से खेलते हुए यह जोक बच्चों की मासूमियत और स्कूलों में पढ़ाई के स्तर पर चुटकी लेता है. कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ग्रामीण या सरकारी स्कूलों में बेसिक कॉन्सेप्ट्स जैसे डेमोक्रेसी, संविधान आदि ठीक से नहीं समझाए जाते, जिससे ऐसे कन्फ्यूजन होते हैं. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो हो सकता है. पहले भी स्कूल बच्चों के फनी जवाबों के वीडियो वायरल हुए हैं, जैसे प्रधानमंत्री का नाम ना जानना या अन्य सामान्य सवालों पर गलत जवाब.




