उत्तरप्रदेश

पति बना प्यार की राह का रोड़ा—पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, एक छोटी सी गलती ने खोल दी पूरी साजिश; 3 गिरफ्तार

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में हुए एक इलेक्ट्रिशियन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेम संबंध के चलते ही पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक गाड़ी में डालकर कच्चे रास्ते पर फेंक दिया, ताकि यह मामला सड़क हादसा लगे और पुलिस को गुमराह किया जा सके। इस पूरी घटना का खुलासा एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने प्रेस वार्ता में किया।

सड़क किनारे मिला था अज्ञात शव, जांच में खुली साजिश
एसपी सिटी ने बताया कि 17 दिसंबर को थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम अकरावत–हैबतपुर मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा भरने के बाद मामले की जांच शुरू की। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 359/2025 को धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले गए। जांच में सामने आया कि हत्या के दिन मृतक की पत्नी ने एक ही मोबाइल नंबर पर सात बार कॉल की थी। इसी अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया।

प्रेम संबंध के चलते रची गई हत्या की साजिश
पुलिस की सख्ती के बाद हिरासत में लिए गए आरोपी ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक राजकुमार की पत्नी ज्योति शर्मा के बॉबी कुमार नाम के युवक के साथ अवैध प्रेम संबंध थे। राजकुमार को इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी, जिससे घर में आए दिन विवाद होने लगा था। इसी विवाद से छुटकारा पाने के लिए बॉबी कुमार ने अपने साथियों संदीप, हरीश, सनी और ज्योति शर्मा के साथ मिलकर राजकुमार की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी बॉबी कुमार, संदीप और मृतक की पत्नी ज्योति शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी हरीश और सनी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस जघन्य वारदात को लेकर हैरान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button