अन्य खबरें
कोई टीम 10-12 मैच जीते और दूसरी 1-2, तो यह राइवलरी नहीं

एजेंसियां— दुबई
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हो और इमोशन सातवें आसमान पर न पहुंचे ऐसा कम ही होता है। हाल ही में इनके बीच दुबई में खेला गया एशिया कप का मैच भी कोई अपवाद नहीं था। पिछले मुकाबले में एकतरफा अंदाज में हारी पाकिस्तानी टीम इस बार ज्यादा अग्रेसिव बनने की कोशिश में थी। हालांकि, यह दांव उल्टा पड़ा और भारत ने एक बार फिर छह विकेट से आसान जीत हासिल की।
वहीं, मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दोनों देशों के बीच राइवलरी पर बात की। उन्होंने कहा, अब कहां की राइवलरी, सूर्या ने कहा, कोई टीम 10-12 मैच जीते और दूसरी 1-2 तो इसे राइवलरी नहीं कह सकते।




