अमरीकी रिपोर्ट में दावा, ऑपरेशन सिंदूर में पाक ने भारत को हराया, भारतीय विमान गिराने की भी बात

एजेंसियां — वाशिंगटन डीसी
अमरीका से आई एक रिपोर्ट ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। एक अमरीकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन की लड़ाई (ऑपरेशन सिंदूर) में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी मिली थी। इस रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला न मानकर ‘विद्रोही हमला’ माना गया है। 800 पन्नों की इस रिपोर्ट को यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (यूएससीसी) ने जारी किया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने कम से कम छह भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया, जिनमें राफेल जेट भी शामिल हैं। इससे राफेल की इमेज को नुकसान पहुंचा। रिपोर्ट कहती है कि वास्तविक रूप से सिर्फ तीन भारतीय विमानों के गिराए जाने की पुष्टि होती है। यूएससीसी का कहना है कि चीन ने भारत-पाकिस्तान युद्ध का इस्तेमाल अपने आधुनिक हथियारों को लाइव वॉर में टेस्ट करने और दुनिया को दिखाने के लिए किया। लड़ाई के बाद दुनियाभर में चीनी दूतावासों ने अपने हथियारों की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान ने इनके इस्तेमाल से भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया। उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस रिपोर्ट का विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि रिपोर्ट में भारत से जुड़े संवेदनशील सुरक्षा मुद्दों का उल्लेख है, जिसने भारत की राजनयिक स्थिति के लिए ङ्क्षचता पैदा कर दी है।
उन्होंने कहा कि यह वार्षिक रिपोर्ट करीब 800 पेज की है और इसके पृष्ठ 108 और 109 में दिए उल्लेख आश्चर्यजनक और समझ से परे हैं, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले को ‘विद्रोही हमला’ बताया गया है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिन चले संघर्ष में भारत पर पाकिस्तान की ‘सैन्य सफलता’ बताया गया है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय इस रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। यह रिपोर्ट हमारी कूटनीति को एक और गंभीर झटका है। सरकार बताए कि इस रिपोर्ट पर उसका क्या रुख है और रिपोर्ट में किए गए दावों के संबंध में क्या कार्रवाई की जाएगी। उधर, अमरीकी रिपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि अमरीकी संसद में पेश हुई इस रिपोर्ट ने भारत के साथ हुई सैन्य टकराव में पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के बेहतरीन प्रदर्शन ने दुश्मन को घुटनों पर ला दिया था। इसमें फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का बड़ा योगदान है।




