छत्तीसगढ़

अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन सख्त, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आ रहे 1 ट्रक धान जब्त

मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ चल रही कार्रवाई में प्रशासनिक टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ प्रवेश कर रही धान से भरी ट्रक को बॉर्डर पर पकड़ा गया, वहीं ग्राम पेंडलकुही में दबिश देकर दो स्थानीय कोचियों को भी अवैध धान के साथ गिरफ्तार किया गया. यह संयुक्त कार्रवाई पुलिस और तहसीलदार की टीम द्वारा की गई.

जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध धान की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती इलाकों, सड़कों और गांवों में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है. इसी क्रम में अंबागढ़ चौकी तहसीलदार और चिल्हाटी थाना प्रभारी संजय मेरावी की टीम ने महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही ट्रक (क्रमांक MH 35 AJ 1371) को रोका. जांच में ट्रक में 350 कट्टा अवैध धान मिला, जिसका वजन 126 क्विंटल बताया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि यह धान महाराष्ट्र के ब्रम्हपुरी से राजनांदगांव लाया जा रहा था. धान सहित ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसके बाद टीम ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पेंडलकुही में भी दबिश दी. यहां जांच के दौरान दो स्थानीय कोचियों—विष्णु साहू के ठिकाने से 10 क्विंटल और सुरेश कुमार तारम के ठिकाने से 19 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिले में लगातार अवैध धान पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है. ठीक एक दिन पहले मानपुर तहसीलदार शुभांगी गुप्ता और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भर्रीटोला में दो पिकअप वाहनों से 58 क्विंटल अवैध धान जब्त किया था. वहीं बीते मंगलवार को चिल्हाटी थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा पर 259.20 क्विंटल धान से लदी ट्रक को पकड़ा गया था, जिसे धमतरी पहुंचाया जा रहा था.

इस प्रकार, सिर्फ चार दिनों के भीतर जिले में कुल 414.20 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जो अवैध कारोबार पर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button