आज एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा भारत बनाम पाक फाइनल

एजेंसियां— दुबई, जीत ही सब कुछ नहीं होती, लेकिन 11 भारतीय क्रिकेटर रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे, तो उनकी नजरें सिर्फ जीत हासिल करने पर टिकी होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी के बीच मैदान पर खेल और मैदान के बाहर की राजनीति के बीच की रेखाएं धुंधली पड़ गई हैं। अमरीकी राजनीतिक कार्यकर्ता और लेखक माइक मार्कुसी के शब्दों में यह ‘बिना गोलीबारी के युद्ध’ जैसा है। सालों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रोमांच की कमी नहीं रही है, लेकिन शायद ही कभी यह इतनी उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि में हुआ, जब क्रिकेट के मैदान के बाहर का तनाव, उत्तेजक इशारे और दोनों पक्षों पर लगे जुर्माने इससे जुड़े हुए प्रतीत हों। फिर भी शोरगुल से परे क्रिकेट अपने आपमें आकर्षक रहा है और इस दौरान सुर्खियां अभिषेक शर्मा के 200 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट और कुलदीप यादव के 13 विकेट ने बटोरीं।
कागजों पर भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय है और लगातार छह जीत के क्रम के दौरान सिर्फ श्रीलंका ने उसे सुपर ओवर तक धकेला है। इसके विपरीत पाकिस्तान फाइनल तक लडख़ड़ाता हुआ पहुंचा है, लेकिन जैसा कि उनके मुख्य कोच माइक हेसन ने बांग्लादेश को हराने के बाद व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, फाइनल ही एकमात्र मैच है, जो मायने रखता है। यहां तक कि भारत के सहयोगी स्टाफ ने भी यही भावना व्यक्त की। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने रविवार के मुकाबले को शायद शिष्टाचार के लिए कम और नतीजे के लिए अधिक याद किया जाएगा। जैसा कि एक पुरानी कहावत है, अंत भला तो सब भला। भारत के लिए केवल एक ही स्वीकार्य अंत है, पाकिस्तान पर जीत, चाहे वह अच्छी लगे या खराब।
भारत— सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
पाकिस्तान— सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।
फाइनल से पहले बाबर को टीम में शामिल करने की कोशिश नाकाम, आयोजकों ने ठुकराया प्रस्ताव
भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल से पहले पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए चाल चली थी। पीसीबी ने फाइनल से पहले टीम को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने की कोशिश की थी। पीसीबी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम में वापस लाने की योजना बनाई थी। हालांकि, टूर्नामेंट आयोजकों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। पीसीबी ने बाबर आजम को यूएई भेजने और टीम में शामिल करने का फैसला भी ले लिया था, लेकिन आयोजकों ने बोर्ड को साफ बता दिया कि यह अब मुमकिन नहीं है। आयोजकों ने पीसीबी से कहा, कोई भी खिलाड़ी केवल तभी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है जब मौजूदा स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी चोटिल हो।
सलमान बोले, खिलाडिय़ों को नहीं रोकूंगा
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में वह अपने खिलाडिय़ों को तब तक खुद को अभिव्यक्त करने से नहीं रोकेंगे, जब तक कि वह अनादरपूर्ण नहीं हो। आगा ने कहा, हर व्यक्ति को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है। अगर हम तेज गेंदबाजों को खुद को अभिव्यक्त करने से रोकेंगे तो बचेगा ही क्या?
41 साल पुरानी परंपरा टूटी; न फोटोशूट हुआ और न प्रेस कॉन्फ्रेंस
41 साल के एशिया कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट नहीं हुआ और न ही दोनों टीमों ने फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आमतौर पर ऐसा होता रहा है कि फाइनल से पहले दोनों टीमों के कप्तान साथ आकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनल से जुड़ी अपनी रणनीति के बारे में बताते
हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
दुबई के मैदान पर किसका पलड़ा भारी
24 अक्तूबर, 2021
टी20 फॉर्मेट के इतिहास में दोनों देश इस मैदान पर पहली बार अक्तूबर, 2021 में भिड़े, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (57) अद्र्धशतक जडऩे वाले इकलौते भारतीय रहे। शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान (79) और कप्तान बाबर आजम (68) ने अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को 17.5 ओवरों में आसान जीत दिलाई।
28 अगस्त, 2022
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
4 सितंबर, 2022
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान (71) की शानदार पारी के दम पर एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
14 सितंबर, 2025
भारत ने एक बार फिर एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।
21 सितंबर, 2025
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पहली बार शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में छह विकेट शेष रहते मुकाबला
जीत लिया।




