आज से बदल गए UPI के नियम, अब एक दिन में कर पाएंगे 10 लाख रुपए तक ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली। अगर आप भी UPI से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आज से बड़े लेनदेने की सीमा बढ़ा दी है। पहले तक यह सीमा 5 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसे दोगुना कर 10 लाख रुपए कर दिया गया है। यह बदलाव विशेष रूप से वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए लागू होगा। NPCI ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा मुख्य रूप से शेयर बाजार निवेश, बीमा प्रीमियम, लोन EMI और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान जैसे बड़े वित्तीय लेनदेन पर लागू होगी। यानी अब लोग इन पेमेंट्स को एक ही बार में आसानी से निपटा सकेंगे।
इससे पहले बड़े भुगतानों को निपटाने के लिए ग्राहकों को कई बार ट्रांजेक्शन करने पड़ते थे, लेकिन अब यह झंझट खत्म होगा और लोग बीमा, लोन या निवेश जैसे बड़े भुगतान एक क्लिक में कर सकेंगे। इससे लेनदेन की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक होगी और इससे डिजिटल इंडिया को मजबूती मिलेगी।
ये है UPI की नई लिमिट
कैपिटल मार्केट निवेश 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 10 लाख रुपए
इंश्योरेंस पेमेंट 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 10 लाख रुपए
GeM लेनदेन 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 10 लाख रुपए
ट्रैवल पेमेंट 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 10 लाख रुपए
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 6 लाख रुपए
मर्चेंट पेमेंट 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन कोई डेली लिमिट नहीं
ज्वेलरी पेमेंट 2 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 6 लाख रुपए
फॉरेक्स रिटेल (BBPS) 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 5 लाख रुपए
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन डेली लिमिट 5 लाख रुपए
P2P ट्रांजेक्शन में नहीं हुआ कोई बदलाव
हालांकि दो व्यक्तियों के बीच यानी P2P ट्रांजैक्शन की सीमा पहले जैसी ही रहेगी। रोजाना अधिकतम 1 लाख रुपए तक ही एक व्यक्ति से दूसरे को ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि UPI ऐप्स की मौजूदा लिमिट्स पहले की तरह लागू रहेंगी।
PhonePe पर मिनिमम KYC 10,000 रुपए प्रतिदिन, फुल KYC 2 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन और 4 लाख रुपए प्रतिदिन रहेगा।
Paytm की बात करें तो इस पर 1 लाख रुपए प्रतिदिन, प्रति घंटे 20,000 रुपए और अधिकतम 5 ट्रांजेक्शन रहेंगे।
Google Pay (GPay) पर 1 लाख रुपए प्रतिदिन कर सकते हैं और एक दिन में अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।




