व्यापार

आज Jupiter Wagons और Cochin Shipyard समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बीते सोमवार को दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा था। बीएसई सेंसेक्स 638 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 26,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में और कटौती की उम्मीद से निवेशकों की धारणा सकारात्मक रहने से बाजार बढ़त में रहा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.12 अंक यानी 0.75 फीसदी चढ़कर 85,567.48 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 671.97 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 206 अंक यानी 0.79 फीसदी चढ़कर 26,000 अंक के पार 26,172.40 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट में सबसे ज्‍यादा 3.56 फीसदी की तेजी रही थी। इसके अलावा इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्‍यादा 0.6 फीसदी नुकसान में रहा था। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन भी नुकसान में रहे थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jupiter Wagons, Cochin Shipyard, Devyani International, Ramkrishna Forgings, Solar Industries India, GE Vernova T&D India और Mazagon Dock Ship हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button