मध्यप्रदेश

आधी रात को ‘बंद कोयला खदान’ में उतरे मजदूर, चट्टान ढहने से 5 दब गए

छिंदवाड़ा: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पेंच क्षेत्र अंतर्गत इकलहरा में स्थित बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। यह खदान, जिसे बड़कुही ओपन कास्ट के नाम से जाना जाता है, कई वर्षों से उत्पादन बंद होने के बाद कोयला माफिया और अवैध खुदाई करने वालों का ठिकाना बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार बीती रात लगभग 3 बजे करीब 15 लोगों का समूह अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए खदान में उतरा था। खुदाई के दौरान अचानक एक तरफ की बड़ी चट्टान ढह गई और देखते ही देखते वहां मौजूद पांच लोग मलबे में दब गए। अंधेरा और खदान की गहराई के कारण मौके की स्थिति बेहद खतरनाक हो गई।

साथियों ने ही बचाया, अस्पताल पहुंचाया

घटना के तुरंत बाद साथ गए लोगों ने बिना किसी सुरक्षा साधन के मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में रिजवान खान 28 साल, कुनाल कोचे 23 साल, शादाब खान 32 साल, साईना कुरैशी 25 साल सहित एक और अन्य घायल हो गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि रिजवान खान को बेहतर इलाज के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इकलहरा–बड़कुही क्षेत्र लंबे समय से अवैध कोयला गतिविधियों का हॉटस्पॉट रहा है। बंद खदानों में चौकसी कम होने का फायदा उठाकर कोयला माफिया रात में मजदूरों को उतारते हैं। इन हालातों में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद रहती है। खदान की कमजोर दीवारें और ढीली चट्टानें कभी भी ढहने का अंदेशा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान बंद होने के बावजूद अवैध खुदाई लगातार जारी है, लेकिन निगरानी व कार्रवाई नहीं होती। इसलिए ऐसे हादसे होते रहते हैं।

SDM और तहसीलदार पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलने पर परासिया एसडीएम और तहसीलदार रविवार शाम करीब 5 बजे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने क्षेत्र में फैले अवैध उत्खनन की गतिविधियों को लेकर नाराजगी भी जताई।

पुलिस ने घायलो से बयान लेने शुरू किए

पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लेने शुरू किए हैं, ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मामला अवैध उत्खनन से जुड़ा होने के कारण पुलिस उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button