इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में बिना एग्जाम होगी सेलेक्शन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईओसीएल ने नॉर्दर्न रीजन में अप्रेंटिस के 523 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप काम की तलाश कर रहे हैं और इंडियन ऑयल जैसी बड़ी सरकारी कंपनी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 अक्तूबर तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्रसीमा: न्यूनतम आयुसीमा 18 साल और अधिकतम आयुसीमा 24 साल तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन: आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती में चयन की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है। यहां किसी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा यानी शैक्षिक अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा।
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पदानुसार अलग-अलग क्वॉलिफिकेशन तय की गई है। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास के साथ दो साल का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं टेक्नीशियन के लिए तीन साल की फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा और ग्रेजुएट के लिए फुल टाइम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। ये सभी शैक्षिक योग्यता फुलटाइम होनी चाहिए। पार्टटाइम/ कॉरेस्पोंडेंस/ डिस्टेंस लर्निंग सर्टिफिकेट इसमें मान्य नहीं होगा।




