इस डेट को होंगे जूनियर रेजिडेंट के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

शिमला. अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में जूनियर रेजिडेंट के पद भरे जाने हैं। जूनियर रेजिडेंट के पद के लिए आवेदन की सोमवार को अंतिम तिथि है। बीते हफ्ते अस्पताल प्रबंधन द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया था। यह निर्णय खराब मौसम को देखते हुए लिया गया था। अब चयन प्रक्रिया के तहत वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 20 सितंबर दोपहर दो बजे चमियाणा अस्पताल के समिति कक्ष में किया जाएगा। जीडीओ यानी जनरल ड्यूटी ऑफिसर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति होगी, लेकिन चयन के बाद कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्हें स्वास्थ्य सेवा निदेशक, हिमाचल प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
बता दें कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट के 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां टेन्योर आधारित होंगी और छह महीने की अवधि के लिए या तब तक जारी रहेगी, जब तक संबंधित पदों पर सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति नहीं हो जाती। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश की रेजिडेंट डॉक्टर पॉलिसी दिनांक 24-12-2021 के के तहत की जा रही है। इसमें यह प्रावधान है कि यदि किसी विशेषता में सीनियर रेजिडेंट उपलब्ध नहीं हैं, तो पद जूनियर रेजिडेंट्स से भरे जा सकते हैं।




