उपचुनाव में कांग्रेस गदगद; राजस्थान में भाजपा, तेलंगाना में बीआरएस से छीनी सीट

नई दिल्ली। देश के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली है। राजस्थान की अंता (बारां) सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन और तेलंगाना की जुबली हिल्स से कांग्रेस के नवीन यादव को जीत मिली है। पहले अंता की सीट भाजपा और जुबली हिल्स सीट पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के पास थी। आम आदमी पार्टी पंजाब की तरनतारन सीट बचाने में कामयाब रही है। यहां से हरमीत सिंह संधू ने जीत हासिल की। मिजोरम के डम्पा से मिजो नेशनल फ्रंट दल ने जीत हासिल की।
जम्मू-कश्मीर में सीएम उमर अब्दुल्ला को झटका लगा है। यहां दो सीटों पर हुए उपचुनाव में नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवयानी राणा जीतीं हैं, वहीं बडग़ाम से महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर जीते। ओडिशा की नुआपाड़ा सीट बीजेपी के जय ढोलकिया ने जीती है। झारखंड की घाटशिला सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को बड़े अंतर हरा कर विजयी रहे हैं।




