एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिडेट (एनएचपीसी) की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई), भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
परीक्षा का आयोजन 29 अक्तूबर, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का कुल अंक 200 होगा। परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन पाट्र्स में विभाजित होगा। पार्ट-1 में उम्मीदवारों से 140 बहुविकल्पीय प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे। पार्ट-11 में जनरल अवेयरनेस से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे। पार्ट-111 में रीजनिंग से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर के 11 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 109 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 46 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 49 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन) के 17 पद, सीनियर अकाउंटेंट के 10 पद, सुपरवाइजर का एक पद और हिंदी ट्रांसलेटर के पांच पद भरे जाएंगे।
इग्नू दिसंबर परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ करें आवेदन
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्रू) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रविवार को बंद हो जाएगी। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी Website पर जाकर अप्लाई करें। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 27 से 31 अक्तूबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इग्नू दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन की परीक्षा पहली दिसंबर, 2025 से शुरू होगी और अंतिम परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। ओपन यूनिवर्सिटी ने कोर्स के प्रोजेक्ट और पै्रक्टिकल कंपोनेंट्स के लिए प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन व प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क लागू किया है। ऐसे में जनवरी, 2023 एडमिशन और उसके बाद के छात्रों को इस पोर्टल में टीईई के साथ प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन और पैक्टिकल परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
आईसीएआई सीए सितंबर परीक्षा का रिजल्ट जल्द
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए सितंबर परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। आईसीएआई सीए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। फाउंडेशन रिजल्ट जारी होने पर, उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर को चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर चैक करना होगा। कई सोशल मीडिया पोस्ट में रिजल्ट की अलग-अलग तारीखों का अनुमान लगाया गया है। रिजल्ट नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि आईसीएआई की ओर से अभी तक रिजल्ट से संबंधित कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। पिछले वर्ष रिजल्ट 30 अक्तूबर, 2024 को जारी किया गया था। आईसीएआई सीए सितंबर फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 16,18, 20 और 22 सितंबर, 2025 को किया गया। आईसीएआई सीए सितंबर इंटरमीडिएट ग्रुप-1 परीक्षा का आयोजन 4, 7 और 9 सितंबर को किया गया।




