खेल
एशिया कप के पहले सुपर ओवर में भारत की सुपर जीत

दुबई
भारतीय टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका को एशिया कप 2025 के 18वें मुकाबले में सुपर ओवर में मात दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 202 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका के शतक (107) की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाकर मैच टाई करवाया। सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम दोनों विकेट गंवाकर दो रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए तीन रन चाहिए।
सुपर ओवर में भारत ने पहली ही गेंद पर मुकाबला जीत लिया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम के लिए परेरा 32 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं निसांका 58 गेंद में 107 रन की दमदार पारी खेली।




