ओटीटी डेब्यू करेंगे अक्षय कुमार ‘पिच टू गेट रिच’ शो में बनेंगे जज

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मों और टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रहे हैं। अक्षय जल्द ही फैशन बेस्ड रिएलिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ में बतौर जज और इन्वेस्टर नजर आएंगे। नए फैशन स्टार्ट अप को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाने वाले इस शो से जुडऩे को लेकर अक्षय ने बताया, मेरे परिवार में मेरी सास और बीवी फैशन में बहुत रुचि रखती हैं। हालांकि, मैं तो अपने सफेद शर्ट और नीले पैंट में बहुत खुश रहता हूं, ट्रैक पैंट में बहुत खुश रहता हूं, लेकिन फैशन की दुनिया में जितना टेलेंट है, उतना ही आकर्षण मुझे फैशन बिजनेस के बारे में जानकर हुआ है।
आपको हैरानी होगी कि फैशन इंडस्ट्री का साल का बिजनेस नौ लाख करोड़ का है। जबकि, हमारी फिल्म इंडस्ट्री (तेलुगू-तमिल सब मिलाकर) का सालाना बिजनेस 15 हजार करोड़ का है। इसलिए, मुझे इस शो का आइडिया बहुत अच्छा लगा, जहां फैशन की दुनिया के नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट करके हम उनके बिजनेस को ग्लोबल बनाएंगे।




