कनाडा से व्यापारिक वार्ताएं बंद, ओंटारियो सरकार के विज्ञापन से नाराज अमरीकी राष्ट्रपति ने उठाया कदम

एजेंसियां— ओटावा
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ओंटारियो सरकार के एक विज्ञापन को लेकर कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त कर रहे हैं, जिसमें दिवंगत अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल करके अमेरिकी दर्शकों को टैरिफ-विरोधी संदेश दिया गया है। श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में उस विज्ञापन पर हमला किया, जिसका श्रेय उन्होंने ओंटारियो के बजाय कनाडा को दिया था और इसे धोखाधड़ी तथा फर्जी बताया। ओंटारियो कनाडा का सीमावर्ती प्रांत है जिसकी सीमाएं अमेरिका से लगती हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ बहुत महत्वपूर्ण हैं। उनके घृणित व्यवहार के आधार पर कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त की जाती हैं। शुक्रवार सुबह एक और पोस्ट में श्री ट्रंप ने दावा किया, कनाडा ने धोखा दिया और पकड़ा गया! उन्होंने लिखा कि उसने धोखे से एक बड़ा विज्ञापन देकर यह कह दिया कि रोनाल्ड रीगन को टैरिफ पसंद नहीं है, जबकि असल में उन्हें अपने देश और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टैरिफ पसंद थे।
कनाडा लंबे समय से टैरिफ के मामले में धोखा दे रहा है। हमारे किसानों से 400 प्रतिशत तक कर वसूल रहा है। अब वह और दूसरे देश अमेरिका का और फायदा नहीं उठा सकते। सिर्फ दो सप्ताह पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के व्हाइट हाउस दौरे के बाद श्री ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के दो वरिष्ठ सदस्यों को कनाडा के साथ स्टील, एल्युमीनियम और ऊर्जा पर एक समझौता करने का निर्देश दिया था। वहीं फोर्ड के अमरी की व्यापार वार्ता के तरीके पर श्री कार्नी ने कहा, कि हम अभी भी एकमत हैं। श्री ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस की बैठक के बाद श्री कार्नी ने कहा कि हमें और भी बेहतर सौदा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से टिप्पणी मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार देर रात एक वरिष्ठ संघीय सरकारी सूत्र ने रेडियो-कनाडा को बताया कि ओटावा को श्री ट्रंप के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से कुछ समय पहले ही वार्ता रद्द करने के फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया था।




