कामिनी कौशल की प्रार्थना सभा में पहुंचीं जया बच्चन और वहीदा रहमान, अंतिम संस्कार में नहीं थे कोई फिल्मी सितारे

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल के अंतिम संस्कार पर भले कोई नहीं दिखा हो लेकिन उनकी प्रार्थना सभा में बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस नजर आईं। इस मौके पर जया बच्चन और वहीदा रहमान पहुंचीं और उनके अलावा एक एक्टर भी दिखे।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल के निधन के बाद मंगलवार को उनके लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस प्रेयर मीट में जया बच्चन और वहीदा रहमान नजर आईं। इस मौके पर एक्टर रजा मुराद भी प्रार्थना सभा में भी मौजूद थे। जया बच्चन और वहीदा रहमान कामिनी कौशल को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
प्रेयर मीट से जया बच्चन और वहीदा के वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें दोनों बातें करती दिख रही हैं। कुछ लोगों ने इस झलक को रेयरेस्ट ऑफ रेयर कहा है जिसमें जया बच्चन मुस्कुरा रही हैं। वहीं एक वीडियो में वहीदा किसी महिला से फोन कॉल लगाने में मदद लेती दिख रही हैं।
अंतिम संस्कार पर केवल उनका परिवार और उनके पालतू डॉग्स
यहां बता दें कि 15 नवंबर शनिवार को उनका जब अंतिम संस्कार किया गया तो इस मौके पर फिल्मी दुनिया से कोई नजर नहीं आया। जो झलकियां सामने आईं उनमें एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार पर केवल उनका परिवार और उनके पालतू डॉग्स ही दिखे। हालांकि, खबर ये भी आई कि परिवार इसे काफी प्राइवेट तरीके से करना चाहते थे इसलिए इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई।
14 नवंबर को 98 वर्ष की आयु में निधन
बता दें कि कामिनी कौशल का शुक्रवार, 14 नवंबर को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कामिनी कौशल भारतीय सिनेमा की उन कलाकारों में से एक रहीं जिन्होंने 1940 से लेकर 1960 के दशक तक फिल्मों में खूब नजर आईं। कामिनी ने अशोक कुमार, राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार और राज कुमार और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया।
कामिनी कौशल की पहली फिल्म ‘कान’ में सम्मानित
24 जनवरी 1927 को लाहौर में जन्मीं कामिनी कौशल की पहली फिल्म थी ‘नीचा नगर’ (1946) जिसे इंटरनैशनल कान फिल्म फेस्टिवल में ‘पाल्मे डी’ओर’ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी रही। इस फिल्म का निर्देशन चेतन आनंद ने किया था। बताया जाता है कि उन्होंने सात दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया।
आमिर खान के साथ बनी फिल्म रही फ्लॉप
कामिनी कौशल की आखिरी फिल्म वो रही जिसे लोगों ने दरकिनार कर दिया था। वो आखिरी बार आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आईं। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को आमिर खान की वजह से लोगों ने बॉयकॉट कर दिया था।
शाहिद से लेकर शाहरुख की बनीं दादी
इसके अलावा फिल्म ‘कबीर सिंह’ में कामिनी कौशल शाहिद कपूर की दादी के रूप में नजर आईं। वहीं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उन्हें शाहरुख खान की दादी की भी रोल निभाया।



