उत्तरप्रदेश

काले शीशों वाली गाड़ी से डांस गर्ल को सरकारी आवास पर बुलाया और रात में…. UP Police के SHO का ऑडियो-वीडियो वायरल! फैली सनसनी

सहारनपुर: गागलहेड़ी थाने से जुड़ा एक कथित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। वायरल क्लिप में एक व्यक्ति फोन पर एक डांस गर्ल से बात करता सुना जा रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर उसे काले शीशों वाली गाड़ी से सरकारी आवास पर आने का संकेत देता दिखाई दे रहा है। क्लिप में रात में रुकने से जुड़े कथित आग्रह जैसे शब्द भी सुनाई दे रहे हैं, जिसने पूरे मामले को और ज्यादा गंभीर बना दिया है।

वीडियो में ‘प्रवेश शर्मा’ नाम दिखा, विवाद और बढ़ा
वीडियो की मोबाइल स्क्रीन पर ‘प्रवेश शर्मा’ नाम दिखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे गागलहेड़ी के थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा से जोड़ने की कोशिश की। हालांकि, वीडियो से यह बात स्पष्ट रूप से सिद्ध नहीं होती कि आवाज किसकी है। पुलिस ने भी साफ कहा है कि बिना जांच के किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और यह आवाज किसी अन्य व्यक्ति की भी हो सकती है।

पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच
पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता, आवाज के वॉइस मैच, और वीडियो के सोर्स की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में एडिटिंग, मॉर्फिंग या किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए जानबूझकर नाम जोड़कर वीडियो फैलाए जाने की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता।

सहारनपुर पुलिस का बयान
मामला तूल पकड़ने के बाद सहारनपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बयान जारी करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है, ताकि रिपोर्ट निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सही हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जांच पूरी होने तक अफवाहें न फैलाएं, अपुष्ट या भ्रामक जानकारी शेयर करने से बचें और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार करें। 

जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी सच्चाई
वहीं इस मामले को लकेर गागलहेड़ी थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग करूंगा और सत्य सामने आने का इंतजार करूंगा। वायरल वीडियो को लेकर शहर में चर्चा जारी है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने साफ कहा है कि अंतिम नतीजा केवल तकनीकी और विभागीय जांच के बाद ही सामने आएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button