क्या आप जानते है मंगलवार के दिन पूजा करने के नियम और सावधानियां, जानें ज्योतिषाचार्य से सही और आसान विधि

Mangalwar ki Puja Vidhi: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के नियम होते है, इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी होती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी को क्या चढ़ाना चाहिए और पूजा का सही समय क्या है, आइए जानते है-
Table of Contents
- Mangalwar ki Puja Vidhi: पूजा का सही समय
- Mangalwar पूजा का सही तैयारी
- हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें
- मंत्र जाप और पाठ
- पूजा के नियम और सावधानियां
- मंगलवार के दिन सात्विक भोजन लें
Mangalwar ki Puja Vidhi: सप्ताह के हर एक दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित होते हैं. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हर संकट दूर होता है. हनुमान जी संकटमोचन हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने पर शत्रु बाधा नष्ट होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. मंगलवार के दिन सच्चे मन से पूजा करने पर बजरंगबली बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं, जिससे बीमारी, कर्ज, मुकदमा या किसी भी तरह की बाधा दूर हो जाती है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से सही और आसान विधि
Mangalwar ki Puja Vidhi: पूजा का सही समय
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा सुबह सूर्योदय के आसपास या शाम के समय प्रदोष काल में करना चहिए. हनुमान जी की पूजा सुबह के समय करने पर शक्ति मिलती है और शाम की पूजा से संकट दूर होते हैं.
Mangalwar पूजा का सही तैयारी
हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है, इसलिए पूजा से पहले स्नान कर लाल या नारंगी कपड़े पहनें. घर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति या फोटो पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें. फिर घी या चमेली के तेल का दीपक जलाएं. पूजा स्थान को साफ रखें और मन में श्रद्धा रखें. अगर व्रत रख रहे हैं, तो फलाहार करें.
हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें
हनुमान जी को सिंदूर, लाल फूल, लाल चंदन और चोला चढ़ाएं. बेसन के लड्डू, गुड़-चने, केले या पान का भोग लगाएं. भोग लगाते समय ‘ऊँ हं हनुमते नमः’ मंत्र बोलें. चमेली के तेल का दीपक जलाना ना भूलें. क्योंकि यह हनुमान जी को बेहद प्रिय है.
मंत्र जाप और पाठ
मंगलवार के दिन पूजा करने समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम एक, तीन या 11 बार पढ़ें. अगर समय कम है, तो बजरंग बाण या हनुमान अष्टक पढ़ें. रुद्राक्ष या लाल चंदन की माला से ऊँ हं हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय मन एकाग्र रखें और हनुमान जी से अपनी मनोकामना कहें. अंत में हनुमान जी की आरती करें. अगर संभव हो, तो सुंदरकांड का पाठ करें. यह सबसे शक्तिशाली है. मंत्र जाप से हनुमान जी की कृपा मिलती है और हर बाधा दूर होती है.
पूजा के नियम और सावधानियां
मंगलवार के दिन लाल या नारंगी कपड़े ही पहनें. काला कपड़ा भूल से भी ना पहनें. पूजा में जल्दबाजी ना करें. हनुमान जी की पूजा श्रद्धा से करें.
मंगलवार के दिन सात्विक भोजन लें
मंगलवार के दिन सात्विक भोजन की करें. नॉन-वेज, शराब, लहसुन-प्याज भूल से भी ग्रहण ना करें. इस दिन क्रोध या झूठ से दूर रहें. मंगलवार के दिन प्रसाद जरूरतमंदों में भी बांटें. मंगलवार को इस विधि से पूजा करने से बजरंगबली बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. हनुमान जी की नियमित पूजा से जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं.




