राजनीति

क्या है धीरौली परियोजना, कांग्रेस और केंद्र सरकार में ठन गई, अडानी से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की धीरौली कोयला खनन परियोजना को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार में ठन गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय का यह कहना गलत है कि धीरौली कोयला खनन परियोजना संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत संरक्षित क्षेत्र में नहीं आती है। उन्होंने यह दावा भी किया कि 9 अगस्त, 2023 को तत्कालीन कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट किया था कि यह प्रोजेक्ट पांचवीं अनुसूची के तहत संरक्षित क्षेत्र में आती है।

जयराम रमेश ने उठाया धीरौली परियोजना का मुद्दा

जयराम रमेश ने 12 सितंबर को आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अडानी समूह की धीरौली कोयला खदान परियोजना में वन अधिकार अधिनियम, 2006 (एफआरए) और पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा) का उल्लंघन किया गया है। हालांकि मध्यप्रदेश सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया। पूर्व पर्यावरण मंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया।

एक्स पोस्ट में केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने 12 सितंबर को ‘मोदानी’ की धीरौली कोयला खनन परियोजना की मंजूरी प्रक्रिया में हुई भारी गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया था। इस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने लगभग तुरंत प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि खनन क्षेत्र संविधान की पांचवीं अनुसूची में संरक्षित क्षेत्र में नहीं आता है। इस प्रोजेक्ट में वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत आवश्यक कानूनी प्रक्रिया विधिवत पूरी कर ली गई है।’

पर्यावरण मंत्रालय के दावे को बताया झूठा

जयराम ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय का पहला दावा झूठा है। नौ अगस्त, 2023 को तत्कालीन कोयला मंत्री ने लोकसभा में स्पष्ट और ठोस रूप से उत्तर दिया था कि धीरौली कोयला खनन परियोजना वास्तव में संविधान की पांचवीं अनुसूची में संरक्षित क्षेत्र में आती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां तक दूसरे दावे का सवाल है, तो वन अधिकार अधिनियम, 2006 में केवल व्यक्तिगत वन अधिकार ही नहीं, बल्कि सामुदायिक वन संसाधन अधिकार और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों के आवास अधिकार भी शामिल हैं।

कांग्रेस नेता ने उठाए कई मुद्दे

जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘धीरौली कोयला खदान के तहत लगभग 3,500 एकड़ वनभूमि पांच गांवों से डायवर्ट की जानी है, और इन वनों से सटे कम से कम तीन अन्य गांवों के भी इस पर निर्भर होने की संभावना है। इन आठ गांवों में सभी तीन प्रकार के जनजातीय अधिकारों का पहले निपटारा किया जाना आवश्यक है।’

जयराम रमेश ने और क्या कहा जानिए

कांग्रेस नेता ने कहा कि 31 मार्च, 2022 को जिला कलेक्टर ने प्रमाणित किया था कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत अधिकारों की पहचान और निपटान की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों के अधिकार सुरक्षित किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार की अपनी जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में, जहां ये आठ गांव स्थित हैं, अब तक न तो कोई सामुदायिक अधिकार और न ही कोई आवास अधिकार मान्यता प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button