गेट एग्जाम के लिए बिना लेट फीस आवेदन की अंतिम कल, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली
आईआईटी गुवाहटी की ओर से रविवार को ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाकर अप्लाई करें। गेट की परीक्षा कम्प्यूटर के माध्यम से होती है। गेट की परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु और आईआईटी द्वारा मिलकर करवाई जाती है। एक्सटेंडेड आवेदन विंडो की लास्ट डेट नौ अक्तूबर है।
सात, आठ, 14 और 15 फरवरी, 2026 को परीक्षा होगी। महिला/एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए 1000 रुपए शुल्क का भुगतान 28 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच करना होगा। 29 सितंबर से नौ अक्तूबर 2025 के बीच महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए 1500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य सभी उम्मीदवार (फॉरेन नेशनल भी शामिल) को प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए 2000 रुपए शुल्क का भुगतान 28 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच करना होगा। 29 सितंबर से नौ अक्तूबर के बीच अन्य उम्मीदवारों को 2500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
जरूरी दस्तावेज— फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज), सिग्नेचर (डिजिटल), वैलिड फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि), कैटेगरी सर्टिफिकेट (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस, अगर लागू हो तो), डिस्लेक्सिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), पात्रता के आधार पर संबंधित या डिग्री प्रमाण पत्र




