खेल
चलो एक फोटो ले लो, वनडे सीरीज से पहले भारत लौटे विराट, मुंबई एयरपोर्ट पर पापाराजी से बोले

एजेंसियां— मुंबई
टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के बाद अब एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली भारत लौट गए हैं। उनको मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर विराट बैगी ब्राउन शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए।




