‘चाइनीज मोबाइल और डिवाइसेस से हो रही जासूसी’, मेजर गौरव आर्य ने भारतीयों को किया सावधान

इंडियन आर्मी से रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने कहा है कि चीन के डिवाइसेस के जरिए जासूसी हो रही है और वह जब चाहे इन डिवाइस को डिसेबल कर सकता है। उन्होंने भारत के लोगों को चीन के डिवाइस इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी।
चीन अपने जासूसी और रिमोट एक्सेस वाले डिवाइसेस के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात है। रिमोट एक्सेस डिवाइस वे होते हैं जिन्हें दूर बैठे हुए भी कंट्रोल किया जा सकता है। हाल ही में डेनमार्क और नॉर्वे ने खुलासा किया कि उनके यहां की इलेक्ट्रिक बसों का रिमोट एक्सेस चीन के पास है। ऐसा इसलिए, क्योंकि चीन की ही कंपनी यूटोंग ने इन बसों को बनाया था। दावा है कि चीन ने इन बसों में एक खास तरह का सिम कार्ड फिट कर रखा है, जिसके जरिए चीन जब चाहे इन बसों को फ्रिज कर सकता। एक तरह से इन्हें डिसेबल कर सकता है, जिससे ये चलने के लायक भी नहीं बचेंगी। अब इस मामले पर इंडियन आर्मी से रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य का एक बयान आया है, जो उन तमाम लोगों को सावधान करता है जिनके पास चाइनीज डिवाइसेस या गैजेट्स हैं।
‘चीन के पास जा रही आपकी सारी जानकारी’
मेजर गौरव आर्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने डेनमार्क और नॉर्वे द्वारा चीनी बसों के बारे में किए गए खुलासे को समझाया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिस भी डिवाइस में चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक है, फिर चाहे वो बस हो, फोन हो या टेलीविजन हो, उससे आपकी सारी जानकारी चीन के पास जा रही है। जब चीन चाहें इन्हें बटन दबाकर बंद कर सकता है।




