तकनीकी

चीन की मदद से बना ‘फिल्मी रोबोट’, चलना और दौड़ना छोटी बात है क्‍योंक‍ि यह उड़ने में भी माहिर

Flying Robot: कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो देखने में बिल्कुल साइंस-फिक्शन फिल्मों से निकला लगता है। सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि इसके फीचर्स भी किसी फिल्मी रोबोट से कम नहीं हैं। रोबोट का नाम X1 है। यह रोबोट न सिर्फ दो पैरों पर चल सकता है, बल्कि पीठ पर लगे ड्रोन की मदद से उड़ भी सकता है और जमीन पर पहियों की तरह दौड़ भी सकता है। यह संभवतः दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है, जिसमें इतनी सारी खूबियां हैं। इसे दो रोबोट्स को मिलाकर बनाया गया है। आइए, इस रोबोट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

X1 को बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने दो अलग-अलग रोबोटों को जोड़ा है। पहला है चीन की कंपनी यूनिट्री का G1 ह्यूमनॉइड रोबोट, जो इंसान की तरह दो पैरों पर चलता है, सीढ़ियां चढ़ सकता है और दरवाजे भी खोल सकता है। दूसरा है कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का अपना M4 ड्रोन। यह ड्रोन जब उड़ता नहीं होता, तो अपने प्रोपेलर के गोल गार्ड को घुमाकर पहिए बना लेता है और जमीन पर दौड़ने लगता है।

जब M4 ड्रोन को G1 रोबोट की पीठ पर लगाया जाता है, तो X1 ऐसा दिखता है जैसे उसके पीछे दो बड़े मैकेनिकल पंख लगे हों। G1 रोबोट इंसान की तरह चलता है और जब बाहर खुले मैदान में पहुंचता है, तो आगे की तरफ झुक जाता है। इससे उसकी पीठ लॉन्च पैड बन जाती है और M4 ड्रोन उड़ान भर लेता है। ड्रोन अलग उड़ सकता है या फिर जमीन पर उतरकर पहियों से दौड़ सकता है।

इस रोबोट को बनाने में कैलि फोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकोंकी टीम को पूरे तीन साल लग गए। दोनों रोबोटों को एक साथ काम करने लायक बनाना बहुत मुश्किल था। G1 को पहले खुद से चलना सिखाया गया। फिर जब उसकी पीठ पर भारी ड्रोन लगा, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता था। वैज्ञानिकों को बहुत मेहनत करके नया सॉफ्टवेयर और कंट्रोल सिस्टम बनाना।

अभी तो X1 सिर्फ एक डेमो है, लेकिन इसके कई इस्तेमाल हो सकते हैं। सेना में निगरानी करने, सामान पहुंचाने या मुश्किल जगहों पर बचाव कार्य में यह बहुत काम आ सकता है। अगर कहीं रास्ते में तालाब या रुकावट आए, तो रोबोट चलते-चलते उड़ सकता है और रुकावट पार कर सकता है।

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर एरन एम्स कहते हैं कि अभी रोबोट या तो उड़ते हैं, या चलते हैं, या गाड़ी की तरह दौड़ते हैं। हमने तीनों को एक साथ जोड़ दिया। उनका मानना है कि आने वाले समय में ऐसे रोबोट बहुत आम हो जाएंगे। X1 अभी शुरुआत है, लेकिन यह दिखाता है कि भविष्य में रोबोट सिर्फ एक काम नहीं, कई काम एक साथ कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button