राष्ट्रीय

जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत, समस्तीपुर से प्रधानमंत्री की चुनावी हुंकार

समस्तीपुर। जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत। बिहार मेें नीतीश बाबू के नेतृत्व मेंं एनडीए इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली है। यह दावा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए समस्तीपुर में कहे। इससे पहले प्रधानमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे। श्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला चुनावी दौरा है। प्रधानमंत्री ने बिहार के चुनावी दौरे पर जाने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन! आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके बाद लगभग दो बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।

बिहार में NDA इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिले में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक ग्राम से करते हुए कहा कि एनडीए इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत के सभी पुराने रेकॉर्ड तोड़ देगा। श्री मोदी ने इस अवसर पर सभी मतदाताओ से आग्रह किया कि बिहार में विकास कार्यो को आगे बढ़ाने और प्रदेश को विकसित राज्यो की श्रेणी में लाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। उन्होनें मतदाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम),लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो), जिसका भी उम्मीदवार इलाके में चुनाव लड़ रहा हो उसे प्रचंड मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने बूथ की निगरानी करें, मतदाताओ की उत्साहित करें कि मतदान केन्द्र तक पहुंचे और मतदान करें। उन्होंने कहा कि बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे।

इससे पहले बिहार में अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करने प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर पहुंचे और पिछड़ी तथा अतिपिछड़ी जातियॉ के पुरोधा कहे जाने वाले भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अपने भव्य स्वागत से अभिभूत श्री मोदी कर्पूरी ग्राम के उन अवशेषों के दर्शन को भी गए जहां जननायक की स्मृतियां छुपी हुई हैं। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुये उन्होंने मिथिला की पावन धरती को प्रणाम किया और कहा कि इस भीड़ को देख कर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली के दो दिन बाद इतनी भीड़ वह गुजरात मे भी नही जुटा पाते। उन्होंने कहा कि भीड़ देख कर उन्हें महसूस हो रहा है कि राजग की कितनी प्रचंड जीत होने वाली है। उन्होंने उपस्थित जनता और बिहारवासियों को छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि पर्व के समय लोगो को जीएसटी में घटी हुई दरों से खरीदारी का आनंद मिल रहा होगा।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया और कहा कि यह उन्ही जैसे महान नेताओ का प्रयास था कि आज उनके , नीतीश कुनार, रामनाथ ठाकुर जैसे पिछड़े परिवार से निकले पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लोग सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं और उन्हें बड़े पदों, बड़े मंचो पर बैठने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जननायक की उपेक्षा की लेकिन उनकी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अगड़ी जाति के गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और पिछड़ी तथा अतिपिछड़ी जाति के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर ने लगातार इस बात की कोशिश करते रहे कि गरीब, शोषित और वंचित समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और उनके बताए हुए रास्ते उन लोगों के लिए प्रकाश पुंज हैं जो समाज के निचले स्तर पर बैठे लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग सरकार ने मुफ्त अनाज, शौचालय, मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए पक्का मकान, नल से जल और उनके लिए सम्मान से जीने के जो साधन जुटाए हैं, उनके पीछे कहीं न कहीं कर्पूरी ठाकुर के सपनो का समाज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button