जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौत

जशपुर. जिले के पाकरगांव में दो परिवारों के लोग जमीन विवाद में आपस में भीड़ गए. हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहैल है. मृतकों की पहचान चकरोधर यादव और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है. घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पाकरगांव की है.
बताया जा रहा है कि यादव और नागवंशी परिवार के बीच काफी लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बीती रात नागवंशी परिवार के लोगों ने घर जाकर चक्रोधर यादव को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के बीच बचाव के दौरान रात के अंधेरे में हमलावरों ने अपने ही साथी पर भी हमला कर दिया, जिससे नागवंशी परिवार के नान्ही नागवंशी की मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलाहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.




