खेल

टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट को तैयार, गिल-सुदर्शन ने बहाया पसीना, 14 से खेला जाएगा पहला टेस्ट

कोलकाता। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिडऩे से पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में अभ्यास किया। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने नेट्स पर घंटों बल्लेबाजी की। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने अभ्यास नहीं किया, जिनको विशुद्ध बल्लेबाज प्लेइंग 11 में शामिल करने की चर्चा है। नेट प्रैक्टिस के बाद कप्तान शुभमन गिल, सितांशु कोटक और मोर्न मोर्कल ने ईडन गार्डन की पिच का निरीक्षण किया। क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से लंबी चर्चा की। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पिच से खुश नहीं है। व्हाइट बॉल फॉर्मेट से रेड बॉल क्रिकेट में ढलने में समय लगता है और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी तकनीक को निखारने के लिए नेट्स पर लगभग डेढ़ घंटा बिताया। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले लय हासिल करने के लिए मेहनत करते दिखे।

नेट्स से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सीतांशु कोटक हाई कोर्ट छोर के पास गिल के साथ लंबी बातचीत करते देखे गए। गिल ने स्पिन से शुरुआत करते हुए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का सामना किया। उन्होंने ज्यादातर शॉट जमीन पर खेले हुए और स्वीप भी लगाए। इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया। नितीश कुमार रेड्डी और कुछ स्थानीय क्लब के गेंदबाजों ने उनकी सीम मूवमेंट से परीक्षा ली। इसके बाद गिल को अतिरिक्त उछाल और गति का अभ्यास कराने के लिए सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने ऊंचाई से थ्रोडाउन करने के लिए साइडआर्म का इस्तेमाल किया।

स्पेशल होगा टॉस; सिक्के के एक तरफ गांधी, दूसरी तरफ मंडेला

कोलकाता। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है कि कोलकाता में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में टॉस भी बहुत खास होगा। पहली बार एक खास किस्म का सिक्का टॉस के टाइम पर उछाला जाएगा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का नाम किसी क्रिकेटर के नाम पर नहीं, बल्कि दोनों देशों की दो महान शख्सियतों के नाम पर पड़ा है। इस सीरीज को गांधी-मंडेला ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। अब रिपोर्ट सामने आई है कि कोलकाता टेस्ट में जो सिक्का टॉस में उछाला जाएगा, उसमें एक तरह महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ नेल्सन मंडेला की। भारत और दक्षिण अफ्रीका गांधी-मंडेला ट्रॉफी का उद्घाटन दोनों महान नेताओं के चित्र वाले एक स्मारक सिक्के के साथ करेंगे।

दिल्ली धमाके के बाद कोलकाता में बढ़ी सुरक्षा

कोलकाता। दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें जहां ठहरी हुई हैं, उन होटलों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। ईडन गार्डन्स और टीम होटलों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर चैकिंग बढ़ा दी गई है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने मंगलवार सुबह ईडन गार्डन्स में अभ्यास शुरू किया। मैदान और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया गया है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मंगलवार को खुद ईडन गार्डन्स की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

पिच से खुश नहीं भारतीय टीम

लगभग तीन घंटे की ट्रेनिंग के बाद, टीम के थिंक टैंक गंभीर, कोटक, मोर्कल और गिल पिच का लंबे समय तक निरीक्षण करने के लिए सेंटर विकेट पर इक_ा हुए। मोर्कल और गिल ने पिच कितनी ठोस है, यह जांचने की कोशिश की। फिर क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से 15 मिनट तक चर्चा हुई। उनके हाव-भाव देखकर लग रहा था कि प्रबंधन पिच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं था।

तेज गेंदबाजों में सिर्फ बुमराह ने किया अभ्यास

तेज गेंदबाजों में सिर्फ बुमराह ही अभ्यास करने उतरे। उन्होंने लगभग 15 मिनट तक ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए दो स्टंप पर हल्की गेंदबाजी की। उन्होंने कुछ देर बल्लेबाजी भी की और टीम के साथियों के साथ समय बिताया। बुमराह के दाहिने घुटने पर पट्टियां लगी थीं, लेकिन उन्होंने गंभीर और मोर्केल की मौजूदगी में गेंदबाजी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button