ट्रंप के खास के बयान पर भूचाल, भारतीयों के प्रति घृणा भरी भाषा का खुलासा होने पर पार्टियों में फूटा गुस्सा

एजेंसियां — वाशिंगटन
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉल इंग्रासिया को व्हाइट हाउस के विशेष सलाहकार कार्यालय का प्रमुख बनाने का ऐलान किया है, लेकिन इंग्रासिया के कथित नस्लवादी विचारों और नाजी समर्थन वाली टिप्पणियों ने अमरीकी सेनेट में बवाल खड़ा कर दिया है। उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स और बयानों में भारतीयों के प्रति घृणा भरी भाषा का खुलासा हुआ है, जिससे सेनेट में उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की संभावना मजबूत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्रासिया ने एक पुराने ट्वीट में भारतीयों को ‘अविश्वसनीय’ बताते हुए कहा था कि कभी किसी भारतीय पर भरोसा मत करना। साथ ही, उनके सोशल मीडिया पर नाजी विचारधारा से जुड़े पोस्ट भी मिले हैं, जिनमें एडोल्फ हिटलर की तारीफ और यहूदियों के खिलाफ जहर भरी टिप्पणियां शामिल हैं। इन मैसेजों के सार्वजनिक होने से सभी राजनीतिक पार्टियों में गुस्सा भडक़ उठा है।
फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सेनेटर रिक स्कॉट उन पहले नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नामित व्यक्ति की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं उनका साथ नहीं दे रहा। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस देश में कोई यहूदी-विरोधी कैसे हो सकता है। यह बिलकुल गलत है। नामांकन की जांच वाली सेनेट कमेटी के सदस्य विस्कॉन्सिन के सीनेटर रॉन जॉनसन ने भी कथित रूप से इंग्रासिया का नाम वापस लेने की मांग की है। उधर, सेनेटर रैंड पॉल के ऑफिस ने सभी टिप्पणियां व्हाइट हाउस को सौंप दी हैं, लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि पॉल इंग्रासिया वर्तमान में व्हाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के लिंक अधिकारी के तौर पर सेवा दे रहे हैं। कॉर्नेल लॉ स्कूल से ग्रेजुएट इंग्रासिया ने ट्रंप के पहले टर्म में व्हाइट हाउस में इंटर्नशिप की थी और खुद को राष्ट्रपति ट्रंप का चहेता लेखक कहते हैं।




