मनोरंजन

‘थामा’ के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही रश्मिका मंदाना, फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

The Girlfriend: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी और विजय देवरकोंडा की सगाई और शादी की खबरें वायरल हो रही है. इसी बीच रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के टीजर को जारी करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां उनकी और विजय देवरकोंडा की सगाई और शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी आने वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इसका इंतजार खत्म हो गया है. रश्मिका मंदाना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को यह बड़ी खुशखबरी दी है.

क्या मैं तुम्हारे टाइप की हूं?

टीजर में रश्मिका मंदाना और एक्टर दीक्षित शेट्टी एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आते हैं. बातचीत के समय रश्मिका अपने किरदार में गहरे सोच में डूबी हुई लगती हैं. वह पूछती हैं, “हम सबका एक टाइप होता है ना विक्रम? क्या मैं तुम्हारे टाइप की हूं? दो लोग कैसे तय करते हैं कि वो एक-दूसरे के लिए बने हैं?” इसपर दीक्षित थोड़ा मुस्कुराते हुए कहते हैं, “कहीं तुम ये तो नहीं सोच रही कि मैं तुम्हारे लिए सही हूं या नहीं?” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं, “मैं भी यही सोच रही हूं कि क्या मैं तुम्हारे लिए सही हूं.” टीजर के आखिर में दीक्षित शेट्टी कैमरे की ओर देखकर पूछते हैं, “क्या तुम्हें भी?” 

कब रिलीज होगी फिल्म?

रश्मिका ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए बताया कि ‘द गर्लफ्रेंड’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म सिर्फ तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. रश्मिका ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे पता है आप लोग इसका इंतजार कर रहे थे और ये रहा! ‘द गर्लफ्रेंड’ 7 नवंबर को थिएटर्स में मिलते हैं.” इस घोषणा के बाद दर्शकों का उत्साह बहुत बढ़ गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button