दिल्ली नगर-निगम की बैठक में जबरदस्त हंगामा, मच्छरदानी ओढ़कर सदन पहुंचे AAP पार्षद

दिल्ली नगर निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग मच्छरदानी पहनकर पहुंचे। उन्होंने मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों पर बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि पिछले पांच सालों में डेंगू के सर्वाधिक केस दर्ज होने के बावजूद बीजेपी सरकार निष्क्रिय है।
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग मच्छरदानी पहनकर सदन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढ़ने पर बीजेपी सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये चार इंजन की सरकार राज्य में इन बीमारियों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रही है और अस्पताल व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। पिछले पांच सालों में इस साल डेंगू के सबसे अधिक केस दर्ज हो रहे हैं।
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी से जुड़े सदस्य मच्छरदानी ओढ़कर सदन में पहुंचे। जिस पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही है। विपक्ष के नेता अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि दिल्ली डेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया से पीड़िता है। राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। मलेरिया, डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पूरी दिल्ली इस बार मौसमी बीमारियों की चपेट में है।
पांच सालों में सबसे ज्यादा डेंगू-मलेरिया के केस: AAP
उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप बीजेपी सरकार आरोप लगाते हुए कहा, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के केस पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा हैं और बीजेपी सरकार के चारों इंजन हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जब केजरीवाल सरकार थी, तब लोगों को जागरूक करने के लिए ’10 हफ़्ते, 10 रविवार, 10 मिनट’ जैसा जनअभियान चलाया गया था। लेकिन अब जब भाजपा महापौर के अपने क्षेत्र में ही ये बीमारियां बेकाबू हैं, तो वो पूरी दिल्ली को कैसे बचाएंगे?
आप पार्षदों ने किया मच्छरदानी प्रोटेस्ट
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, हाल में पेश ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जो पिछले 5 वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। लेकिन बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही बल्कि आंख मूंद कर सोई हुई है। इन्हीं को जगाने के लिए आज आप ने मच्छरदानी पहन कर प्रोटेस्ट किया।




