दिल्ली

दिल्ली में सज गया रामलीला का मंच, उतरे किरदार, जानें इस बार पंडालों में क्या होगा खास

नई दिल्ली: दिल्ली की रौनक बढ़ गई है, शहर की रामलीलाओं ने सोमवार को अपने दर्शकों का स्वागत किया और रामायण की कथा मंच पर उतर गई। अलग-अलग इलाकों में रामलीलाएं 2 अक्टूबर यानी विजयदशमी तक चलेंगी। कहीं ऑपरेशन सिंदूर , कहीं वैष्णोदेवी की गुफा , कहीं राम मंदिर , अलग-अलग थीम के साथ मंच सज चुके हैं। नए-नए अंदाज के मेले के साथ पारंपरिक ही नहीं टेक्नलॉजी से सजे मंच में राम की लीला और रामायण के किरदार मंच पर उतरेंगे।

एकदंत कथा के साथ रामलीला शुरू

लाल किले की श्री धार्मिक रामलीला में गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन की शुरूआत की गई। लाल किला मैदान के माधवदास पार्क में होने वाली इस लीला के पहले दिन गणेश वंदना में लीला के कलाकार शामिल हुए। इस अवसर पर भगवान गणेश की एकदंत कथा का भी मंचन किया गया। कमिटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण, प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि गणेश पूजन में कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए।

कामधेनु समिति खींचेगी लोगों का ध्यान

लीलाओं में मंच पूजन, गणेश पूजा के बाद श्रवण लीला, राम जन्म, शंकर पार्वती संवाद, नारद मोह, रावण तपस्या, सुबाहु वध के प्रसंग का मंचन हुआ। कामधेनु रामलीला समिति की लीला – इस बार उत्तराखंड शैली में दर्शकों के बीच होगी। वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन के रास विहार स्थिति डीडीए पार्क में होने वाली इस रामलीला समिति के चेयरमैन डॉ. कुलदीप भण्डारी ने पहले दिन सभी खास मेहमानों के साथ-साथ आम लोगों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हमारी लीला, यूनिस्को की ओर से संरक्षित पौड़ी की ऐतिहासिक रामलीला से प्रभावित है, जिसमें गढ़वाल, कुमांऊ, बिहार सहित कई क्षेत्रों के स्थानीय कलाकार अभिनय कर रहे हैं।

मंचों पर दिखीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ झलक

पहले दिन आज गणेश वंदना, श्री राम स्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रवण लीला, रावण तपस्या, कैलाश लीला, रावण द्वारा अत्याचार का मंचन किया गया। चिराग दिल्ली की श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली के मंच पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम नजर आ रही है। रामलीला के मुख्य संरक्षक राकेश गुलिया ने कहा कि श्री धार्मिक रामलीला दक्षिण दिल्ली में इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की गाथा का यह विराट मंचन देश के लिए गर्व का विषय बनेगा। सुंदरकांड के साथ-साथ वंदना से रामलीला शुरू हुई।

पांडलों में डांडिया ने बचाया धमाल

द्वारका के सेक्टर 13 स्थित बाल रामलीला ग्राउंड में एक ओर डांडिया की मस्ती नजर आई, दूसरी ओर बच्चों की रामलीला का मंचन हुआ। डांडिया नाइट में मुख्य अतिथि के तौर पर राज शर्मा (नजफगढ़ जिला अध्यक्ष बीजेपी), आर. पी. खंडेलवाल (पूर्व सीएमडी, एचएलएल लाइफकेयर) समेत कई कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस आयोजन में बाल रामलीला उत्सव समिति की अध्यक्ष प्रीतिमा खंडेलवाल, हरीश कोचर, सतीश राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button