व्यापार

दिल्ली में होगी अब तक की सबसे बड़ी दिवाली सेल, ‘वोकल फॉर लोकल’ का रहेगा जलवा

बिजनेस डेस्कः माल एवं वस्तु कर (जीएसटी) दरों में कटौती और सरकार द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा दिए जाने से इस साल दिवाली पर कुल त्योहारी कारोबार 75,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को यह अनुमान लगाया। कैट के महासचिव और चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष की दिवाली पर दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक बिक्री होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “उपभोक्ता प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान पर जोरदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बाजार भारतीय सामानों से भरा पड़ा है और लोग स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।” 

कैट ने हाल ही में दिल्ली समेत 35 प्रमुख शहरों में व्यापारिक रुझान जानने के लिए एक सर्वेक्षण किया। इसके नतीजों से पता चला कि उपभोक्ता व्यवहार में बड़ा बदलाव आया है और सजावटी सामान, घरेलू वस्तुएं, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोजमर्रा के उत्पादों में भारतीय ब्रांडों का दबदबा बढ़ गया है। खंडेलवाल ने कहा कि चीनी सामान अब बाजार से लगभग गायब हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आयातकों ने चीन से दिवाली से संबंधित सामान लाना बंद कर दिया है। 2020 में गलवान की घटना के बाद से व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।” 

कैट ने कहा कि नवरात्रि से शुरू हुआ त्योहारी सीजन दिवाली और छठ पूजा तथा तुलसी विवाह तक जारी रहेगा, जिससे व्यापार के लिए विस्तारित अवसर उपलब्ध होंगे। खंडेलवाल ने कहा, “इस वर्ष दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह भारत की आर्थिक मजबूती का उत्सव है।” उन्होंने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर खर्च किया गया प्रत्येक रुपया देश की वृद्धि में योगदान देता है और स्थानीय कारीगरों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को समर्थन देता है। कैट ने कहा कि दिल्ली बाजार की तेज रफ्तार देशभर के रुझान को दर्शाती है। जहां इस त्योहारी सीजन में पूरे देश में बिक्री 4.75 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने का अनुमान है, जो देश की खुदरा अर्थव्यवस्था के लिए एक नया रिकॉर्ड साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button