दिल्ली
दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रैप-2 लागू

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू कर दी गई है। दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हवा दमघोंटू हो गई है। ग्रैप-2 लागू होने के बाद डीजल जनरेटर चलने पर रोक लग गई है। सिर्फ नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे।
प्राइवेट गाडिय़ों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाई जाएगी। सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में भी सावधानी बरतने को कहा गया है।




