खेल

दूसरे टेस्ट में गिल की जगह रेड्डी, शादी के चलते नहीं खेलेंगे कुलदीप, गुवाहाटी में खेला जाएगा मुकाबला

ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा। रिपोट्र्स की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल है। ऐसे में गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम को लीड करेंगे। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। वह घायल कप्तान शुभमन गिल के कवर के रूप में खेल सकते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गिल टीम के साथ गुवाहाटी की यात्रा करेंगे, लेकिन उनकी गर्दन में जकडऩ को देखते हुए उनके खेलने की संवावना कम लग रही है। यदि वह गुवाहाटी नहीं जा पाते हैं, तो वह कोलकाता से सीधे बंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सीओई जाएंगे, क्योंकि यात्रा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। दूसरी ओर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नवंबर के अंत में कुलदीप यादव की शादी है। ऐसे में वह छुट्टी पर जा सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुलदीप पहले ही बीसीसीआई से लीव के लिए अनुरोध कर चुके हैं।

गुवाहाटी टेस्ट में टूटेगा सालों पुराना नियम

नई दिल्ली। गुवाहाटी में भारत के टेस्ट इतिहास में एक ऐसा नियम टूटने जा रहा है, जिसका पालन एक सदी से भी ज़्यादा समय से हो रहा है। इस मैच में लंच से पहले टी- ब्रेक लिया जाएगा, जो अमूमन टेस्ट क्रिकेट में नहीं होता है। टेस्ट मैच का आगाज भी नए समय के तहत होगा। यह सामान्य टेस्ट मैचों के शेड्यूल से बिल्कुल उलट है, जहां खेल आमतौर पर सुबह 9:30 बजे शुरू होता है, उसके बाद दोपहर 11:30 बजे लंच और दोपहर दो बजे टी का समय होता है। दरअसल, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र गुवाहाटी में सूर्योदय जल्दी होता है और सूर्यास्त भी जल्दी होता है। शाम को रोशनी कम हो जाती है, ऐसे में बीसीसीआई ने टेस्ट मैच टी टाइमिंग और शेड्यूल में बदलाव किया है।

बांग्लादेश की महिला टीम का भारत दौरा टला

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज को बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है। सूत्रों का मानना है कि हसीना के खिलाफ फैसले से जुड़ी संवेदनशील राजनीतिक स्थिति इसका मुख्य कारण है। हालांकि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button