देशभर में विजयादशमी की धूम, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन

देशभर में आज (2 अक्टूबर) को विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई. कई जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. हालांकि बारिश के कारण रावण दहन कार्यक्रम में बाधा भी आई. इस कारण कहीं जलकर तो कहीं रावण बारिश में भीग कर गिर गया.
देशभर में धूम-धाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. बारिश और तेज हवा की चुनौतियों के बीच लोगों ने रावण का दहन किया. दिल्ली, यूपी से लेकर देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. देशभर में रावण के अलावा कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी फूंके गए. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रावण काफी गीला हो गया, दहन में काफी मुश्किलें आयीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. वहीं खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर विजय का प्रतीक: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर एक निर्णायक विजय का प्रतीक है. लाल किले के माधवदास पार्क में ‘रावण दहन’ के मौके पर प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण चलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमेशा से बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता और घृणा पर प्रेम की विजय का प्रतीक रहा है. कार्यक्रम धार्मिक रामलीला समिति ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा ‘‘जब आतंकवाद मानवता पर हमला करता है, तो उसका मुकाबला करना आवश्यक हो जाता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर विजय का प्रतीक है और हम इसके लिए अपने सैनिकों को सलाम करते हैं.’’
वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूमधाम से विजयदशमी मनाई गई. इस दौरान कई जगहों पर रावण दहन का आयोजन हुआ. वाराणसी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला फूंका गया. लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी.




