राष्ट्रीय

देश विरोधी सोच आगे बढ़ा रही कांग्रेस, असम में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा; बोले, पार्टी को सिर्फ वोट बैंक की चिंता

एजेंसियां —गुवाहाटी

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम दौरे में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश विरोधी सोच को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप को याद होगा कि जब हमारी सरकार ने भूपेन दा को भारत रत्न दिया था, तो कांग्रेस ने खुलकर विरोध किया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि तब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा, मुझे बताइए कि यह भूपेद दा का अपमान है कि नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सेमी कंडक्टर यूनिट लगवाई, तो कांग्रेस ने विरोध किया। यह वही कांग्रेस है, जिसने इतने सालों तक चाय की खेती से जुड़े लोगों को जमीन के अधिकार नहीं मिलने दिए। बीजेपी की सरकार ने उन्हें जमीन के अधिकार दिए और गरिमापूर्ण जीवन दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो चायवाला हूं। मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और कांग्रेस ही उन्हें बचा रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध कर रही है।

यह कांग्रेस अभी भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक मजबूत करनी है, आपकी कोई परवाह नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी डबल इंजन की सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान भी कर रही है। असम की तरह देश के दूसरे राज्यों में भी खाद की कितनी ही फैक्टरियां बंद हो गई थीं। पहले यूरिया के लिए किसानों को लाइनों में लगना पड़ता था, पुलिस किसानों पर लाठी बरसाती थी। कांग्रेस ने जिन हालातों को बिगाड़ा था, हमारी सरकार उन्हें सुधारने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत लगा रही है। प्रधानमंत्री ने असम के डिबू्रगढ़ जिला में 10,601 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ‘ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र’ की आधारशिला रखी। असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता 12.7 लाख मीट्रिक टन होगी और इसका संचालन 2030 में शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button