धनबाद में दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों का जुटान, बताया कैसे यादगार होगा आयोजन?

धनबाद कार्यालय में मंगलवार को प्रभात खबर संवाद का आयोजन किया गया. इसमें शामिल विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि इस बार की पूजा सामूहिक भागीदारी, सुरक्षा, स्वच्छता और सौहार्द का प्रतीक बनेगी. इन सबसे संबंधित संदेश इस बार पूजा पंडालों, आकर्षक सजावटों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा, तो मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमाएं सत्य-असत्य का संदेश देने के साथ लोगों पर आशीष की बारिश करेंगी
धनबाद-धनबाद जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी है. सभी दुर्गा पूजा समितियों ने मिलकर तय किया है कि तैयारी कुछ ऐसी हो कि इस साल श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का संगम महालया से विसर्जन तक देखने को मिले. इसकी चर्चा प्रभात खबर के संवाद में शामिल विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने की. सबने संकल्प लिया कि इस बार की पूजा सामूहिक भागीदारी, सुरक्षा, स्वच्छता और सौहार्द का प्रतीक बनेगी. इन सबसे संबंधित संदेश इस बार पंडालों, आकर्षक सजावटों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा, तो मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमाएं सत्य-असत्य का संदेश देने के साथ लोगों पर आशीष वर्षा करेंगी. इस दौरान सबने अपनी समस्याएं बतायीं तो सहयोग भी मांगा.
इस बार कहां क्या होगा खास?
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, तेतुलतल्ला : यहां पंडाल में विभिन्न प्रकार की झलकियां देखने को मिलेंगी. मेला और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में जलपरी देखेंगे लोग.
यूथ क्लब सेवा समिति, एलसी रोड : इस साल बालपन के थीम पर विद्युत सज्जा होगी. विभिन्न तरह की चलंत विद्युत सज्जा होगी. मां की प्रतिमा मोतियों से निर्मित की जा रही है.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भूली डी-ब्लॉक : कबूतर की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. इसके साथ विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, कोला कुसमा ग्राम पंचायत स्टील गेट : यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. मेला आकर्षित करेगा, तो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमा लोगों को प्रभावित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, मटकुरिया : यहां मटकुरिया स्थित पूजा पंडाल के आसपास सड़क के दोनों ओर आकर्षक लाइटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, हीरापुर दुर्गा मंदिर : परंपरागत दुर्गा पूजा का आयोजन. 112वां वर्ष होने की वजह से सप्तमी से नवमी तक विशेष अनुष्ठान होंगे. स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. नवमी को एक हजार लोगों के बीच भोग का वितरण होगा.
श्रीश्री दुर्गा पूजा नवयुवक कमेटी, रानी बांध : विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित करेगी. तालाब के पानी में लाइटिंग का प्रतिबिंब देखने लायक होगा. अष्टमी के दिन चित्रकला प्रतियोगिता होगी.
श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, हाउसिंग कॉलोनी : पूजा पंडाल में कोलियरी का रूप दिखेगा. विद्युत सज्जा प्रभावित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, कोयला नगर : यहां सप्तमी और अष्टमी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आकर्षक विद्युत सज्जा होगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, सीएमपीएफ कॉलोनी भुईफोड़ : यहां की परंपरागत पूजा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा.
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भूदा : यहां लोहे के छड़ के सहयोग से निर्मित पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल निर्माण में बांस का इस्तेमाल नहीं होगा.
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल, भूली बी-ब्लॉक : यहां तिरुपति बालाजी के मंदिर के स्वरूप में पंडाल देखने को मिलेगा. यह दिन में सफेद और शाम को गोल्डन कलर में दिखेगा.
हीरापुर हरिमंदिर शारदीय सम्मेलनी : यहां हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. परंपरा अनुसार विजयदशमी के दिन भक्तों के कंधे पर सवार होकर मां की विदाई होगी.




