अंतर्राष्ट्रीय

नए मिडिल ईस्ट का ऐतिहासिक सवेरा, बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल की संसद में बोले राष्ट्रपति ट्रंप

एजेंसियां— तेल अवीव

गाजा में बचे हुए सभी 20 बंधकों को दो साल के युद्ध के बाद हमास की कैद से रिहा कर दिया गया है और इजरायल वापस भेज दिया गया है। 28 मृत बंधकों के शव गाजा में ही हैं, लेकिन अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते की शर्तों के तहत हमास द्वारा उन्हें वापस किया जाना है। इस मौके पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन परिवारों से तेल अवीव में मुलाकात भी की, जिनके परिजन बंधक थे या जिनकी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा ट्रंप ने केनेसेट (संसद) को संबोधित भी किया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि आखिरकार दो साल के बाद बंदूकें खामोश हो सकी हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अंधकार और कैद में दो कष्टदायक वर्षों के बाद, 20 साहसी बंधक अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं और यह गौरवशाली है। आज बंदूकें खामोश हो गई हैं, सूरज निकल आया है. यह युद्ध का अंत नहीं है, बल्कि एक नए दौर की शुरुआत है। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने केनसेट को संबोधित करते हुए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर जोक भी मारा। बता दें मिस्र के शर्म अल-शेख में 20 से ज्यादा देशों के नेता गाजा शांति समझौते पर बैठक करेंगे। इसकी अगवाई ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे।

मैं युद्ध सुलझाने में माहिर

टं्रप ने फिर किया भारत और पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा

बोले; नोबेल नहीं, लोगों की जान बचाने को उठाया कदम

 ब्यूरो— नई दिल्ली

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। ट्रंप ने कहा कि मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में मैंने कहा कि अगर आप युद्ध लडऩा चाहते हैं, तो आपके पास परमाणु हथियार हैं। मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ लगाऊंगा, जैसे 100 प्रतिशत, डेढ़ सौ प्रतिशत या 200 प्रतिशत। मैंने कहा कि मैं टैरिफ लगा रहा हूं, मैंने 24 घंटे में ही यह मामला सुलझा दिया।

हमास और इजरायल के बीच पीस डील से पहले ट्रंप ने कहा कि यह आठवां युद्ध होगा, जिसे मैंने सुलझाया है। मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में युद्ध चल रहा है, मैंने कहा मेरे वापस आने तक इंतजार करना होगा। मैं एक और युद्ध रुकवाने जा रहा हूं क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई। नोबेल कमेटी के लिए पूरी ईमानदारी से कहूं तो यह 2024 के लिए था, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि आप अपवाद बन सकते हैं क्योंकि 2025 में बहुत सी ऐसी चीजें हुई हंै, जो पूरी हो चुकी हैं और महान हैं, लेकिन मैंने यह नोबेल के लिए नहीं किया, मैंने लोगों की जान बचाने के लिए किया।

इजरायल-हमास जंग के खात्मे का ऐलान

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इ•ारायल और हमास के बीच जंग के खत्म होने का ऐलान कर दिया। श्री ट्रंप ने अपने खास विमान एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए युद्धविराम के टिके रहने पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह जारी रहेगा। इसके जारी रहने के कई कारण हैं। लेकिन मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं। सदियों बीत गए हैं… मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं।Þ शुक्रवार सुबह लागू हुआ यह युद्धविराम ट्रंप की 20-सूत्री गाजा शांति योजना के पहले चरण के बाद आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button