नकवी एशिया कप ट्रॉफी देने को तैयार, PCB प्रमुख ने नकारी माफी की बात

एजेंसियां— दुबई, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी, पहले एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी अपने साथ होटल ले जाते हैं। अब कह रहे हैं कि वह ट्रॉफी देने को पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल हाल ही में दावा किया गया कि मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में टीम इंडिया से माफी मांग ली है, मगर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मोहसिन नकवी ने इन सभी खबरों को झूठा बताया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पहले कहा कि उन्होंने बीसीसीआई या टीम इंडिया से कोई माफी नहीं मांगी है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया अगर ट्रॉफी लेना चाहती है, तो उसे एसीसी के दफ्तर आकर ट्रॉफी लेनी होगी, वह ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मोहसिन नकवी ने कहा, एसीसी का चेयरमैन होने के नाते, मैं उसी दिन (फाइनल के बाद) ट्रॉफी देने को तैयार था और अब भी ट्रॉफी देने को तैयार हूं। वह अगर ट्रॉफी लेना चाहते ही हैं, तो उनका एसीसी के दफ्तर में बहुत स्वागत है और मुझसे आकर ट्रॉफी ले लीजिए।
अफरीदी ने चेताया, पीसीबी या राजनीति में से एक चुनें
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नकवी पर सीधा हमला बोला और साफ कहा कि उन्हें अब तय करना होगा कि या तो क्रिकेट प्रशासन चलाएं या राजनीति करें। अफरीदी ने कहा कि नकवी साहब से मेरा अनुरोध है कि ये दोनों पद बेहद महत्त्वपूर्ण हैं और इनमें बराबर का समय और ध्यान चाहिए। पीसीबी का काम गृह मंत्रालय से पूरी तरह अलग है और इसे स्वतंत्र रूप से चलाना चाहिए। अफरीदी ने यह भी माना कि ऐसा फैसला आसान नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए यह जरूरी कदम है।




