छत्तीसगढ़

नड्‌डा के बयान पर भूपेश का पलटवार, कहा – BJP अध्यक्ष ने किया झीरम के शहीदों का अपमान, भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई टारगेट किलिंग-दीपक बैज

रायपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने झीरम घाटी कांड में कांग्रेस की संलिप्तता का आराेप लगाया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि झूठ का ‘अड्डा’ जेपी ‘नड्डा’। आज फिर एक बार छत्तीसगढ़ आकर भाजपा के ‘पर्ची’ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झीरम की घटना में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों का अपमान किया है। सबसे पहले तो एनआईए सहित सुरक्षा एजेंसियों को जेपी नड्डा से पूछताछ कर उनके दावों के सबूत मांगने चाहिए।

भूपेश बघेल ने कहा, जेपी नड्डा जी! नक्सलियों के हमले में हमने अपने नेताओं की जान गंवाई है। आप सांठगांठ का आरोप लगाकर उनकी शहादत का अपमान कर रहे हैं। आपको बताना चाहिए कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय जब हम चाहते थे कि नक्सली हमले के पीछे षड्यंत्रकारी कौन है, उसका पता लगे, तब आप अदालतों में याचिका लगवाकर जांच को क्यों रोक रहे थे? आप क्यों नहीं षड्यंत्रकारियों का पता चलने देना चाहते थे? आप बताइए कि अब झीरम के कथित हमलावर हिरासत में हैं तो उनसे षडयंत्र के बारे में पूछताछ होगी?

बघेल ने कहा, आप नक्सलियों से लड़िए, यह हम सब चाहते हैं। आज जिस रास्ते पर चलकर नक्सलवाद सिकुड़ रहा है, वह रास्ता कांग्रेस की सरकार ने ही तैयार किया है, लेकिन आप उसे दरकिनार क्यों करना चाहते हैं? 15 साल आपकी सरकार रही तब आपने नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किया? तब तो नक्सली जनसंहार कर रहे थे। आदिवासियों को मार रहे थे। 700 गांव खाली हो गए थे और डॉ. रमन सिंह तो सुरक्षा सलाहकार केपीएस गिल से कह रहे कि वेतन लो और मौज करो!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button