अन्य खबरें

‘नागिन से मिलने आता था नाग’…एक महीने से कॉलोनी में थी दहशत, 5 घंटे की मशक्कत फिर बिल से खींचकर निकाला

सागर: ‘नाग- नागिन ‘ के प्रेम की सत्य घटना सामने आई है…! जिसमें कोबरा प्रजाति के ‘नाग-नागिन’ का जोड़ा बीते एक महीने से लोगों के लिए दहशत, उत्सुकता और कहानियों का कारण बना हुआ था। ‘नागिन’ ठंड में खेत में धूप सेंकते दिखती तो दूसरी तरफ से ‘काला नाग’ सरसराते हुए उससे मिलने चला आता था। नाग-नागिन घंटो साथ रहते फिर सरकते हुए गायब हो जाते। यह सिलसिला करीब एक महीने से चल रहा था।

सागर के खुरई में जेल रोड पर स्थित आवासीय कॉलोनी के पीछे लगे खेतों में एक नाग-नागिन का जोड़ा लगभग रोज ही नजर आ रहा था। कभी दोनों अलग-अलग दिखते तो, कभी साथ घंटों गुनगुनी धूप सेंकते नजर आते थे। घर के पीछे खेत में जहरीले खतरनाक ‘नाग-नागिन’ की मौजूदगी के कारण लोग काफी डर और दहशत में आ गए थे। उन्होंने बीच में इनको पकड़वाने का प्रयास किया, लेकिन यह फुर्तीला जोड़ा हाथ नहीं आ रहा था।

अकील बाबा ने पहले वीडियो बुलवाए

खुरई के लोगों ने सागर में स्नेक कैचर अकील बाबा को फोन लगाकर ‘नाग-नागिन’ के जोड़े का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया तो अकील ने शनिवार को पहले सांपों का वीडियो बुलवाया था। वीडियो देखकर यह क्लियर हो गया कि, यह कोबरा प्रजाति के करीब 5-6 फीट लंबे नाग-नागिन का जोड़ा है।

5 घंटे तक छकाया, फिर बिल से खींचकर निकाला

अकील बाबा और उनके बेटे असद खान दोनों ही सर्पमित्र हैं। इन्होंने रविवार सुबह खुरई पहुंचकर सांपों के बिल से बाहर आने का इंतजार किया। जब नाग-नागिन का जोड़ा अपने बिलों से बाहर आया तो, फिर इनका रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू हुआ। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ‘नागिन का रेस्क्यू’ कर लिया गया, लेकिन ‘नाग’ चकमा देकर एक आवास के नीचे बिल में समा गया। करीब 4 घंटे तक मशक्कत के बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो एक टेंकर पानी बिल में डाला गया और बाद में नाग को बिल से खींचकर बाहर निकाला गया। सांप दिवार के नीचे बने बिल में काफी मजबूती से किसी चीज से लिपटा था, जिसे सर्पमित्र असद ने ‘फन’ से पकड़कर बड़ी ही रिस्क व दिलेरी के साथ खींचकर बाहर निकाला था। बीच में लगा कि कहीं सांप घायल न हो जाए, लेकिन असद ने अपने पिता के अनुभव का उपयोग कर सांप को बाहर खींच लिया।

ब्लैक कोबरा का जोड़ा है, यह बेहद जहरीली प्रजाति है

अकील बाबा ने बताया कि 5 घंटे की मेहनत के बाद नाग-नागिन के जिस जोड़े को पकड़ा है, वह ब्लैक कोबरा प्रजाति का जोड़ा है। यह बेहद जहरीली प्रजाति है। उन्होंने बताया कि सांप तो बहुत रेस्क्यू करते हैं, लेकिन ऐसे जोड़े में बहुत कम सांप मिलते हैं। यदि कहीं लोगों को इस तरह के सांप दिखाई दे तों इनसे दूर ही रहें। ये काफी गुस्सैल होते हैं और पलभर में अटैक कर सकता है। रेस्क्यू किए गए सांपों के जोड़े को जंगल में एक साथ सुरक्षित रूप से छोड़ दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button