निदा खान के घर में घुसकर चाकूबाजी, तौकीर रजा की बहू पर हमला… पुलिस ने किया केस दर्ज

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है। मौलाना तौकीर रजा की बहू और सामाजिक कार्यकर्ता निदा खान पर मंगलवार देर रात हमला होने से हड़कंप मच गया। घटना बाद निदा ने तुरंत थाना बारादरी में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि यह हमला कोई सामान्य वारदात नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। इसके पीछे उन्होंने अपने पति शीरान रजा और जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा के गुर्गों को जिम्मेदार ठहराया है। निदा खान का अपने पति से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
सीसीटीवी से पड़ताल
थाना बारादरी प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है और हमले को गंभीरता से लिया गया है। निदा खान मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे एक युवक काले कपड़े पहने और कंधे पर बैग लेकर उनके घर के अंदर घुस
शिकायत में कहा गया है कि विरोध करने पर युवक ने बैग से चाकू निकाला और उन पर हमला करने की कोशिश की। घर के लोगों ने शोर मचाया और डंडा उठाया तो युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज को निदा खान ने पुलिस को सौंप दिया है।आया। वह सीढ़ियां चढ़कर सीधे पहली मंजिल पर पहुंचा और बार-बार बैग में हाथ डालते हुए अराजक व्यवहार करने लगा।
लगातार मिल रही धमकियां
निदा खान ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें लगातार अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही थीं। उनकी गाड़ी का पीछा भी किया जाता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उनके पति, ससुराल पक्ष और मौलाना तौकीर रजा से जुड़े कट्टरपंथी तत्वों के इशारे पर हो रहा है। हमले के बाद निदा खान ने गुरुवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
निदा खान ने कहा कि डीआईजी से मुलाकात के क्रम में वह पुलिस को विस्तृत साक्ष्य सौंपेंगी और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि वह एवं उनका परिवार किसी भी समय बड़े खतरे में पड़ सकते हैं।
ससुराल वालों पर लगाया आरोप
निदा खान ने कहा कि वह सालों से अपने ऊपर हुए अन्याय, प्रताड़ना और जारी धमकियों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं, जिसके कारण उनके ससुराल वाले दुश्मन लगातार उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। निदा खान ने साफ कहा है कि वह डरने वाली नहीं हैं, पर न्याय और सुरक्षा की गारंटी जरूर चाहती हैं।




