अन्य खबरें

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ने 122 पदों पर निकाली भर्ती

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 122 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई है।

योग्यता: उम्मीदवारों को स्नातक होना आवश्यक है, साथ ही डिप्टी मैनेजर पदों के लिए पीजी, एमबीए, एलएलबी या सीए जैसी अतिरिक्त योग्यताएं आवश्यक हैं।

आयुसीमा: डिप्टी मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

पदों का विवरण

डिप्टी मैनेजर 31 पद
डिप्टी मैनेजर 48 पद
डिप्टी मैनेजर 34 पद
डिप्टी मैनेजर (लीगल) 1 पद
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 8 पद

सैलरी

डिप्टी मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-10 के अनुसार 56,100 रुपए दिए जाएंगे। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे अप्लाई करें

सबसे पहले कैंडीडेट को ऑफिशियल वेबसाइट 222.ठ्ठश्चष्द्बद्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

एनआईटी में मौका, चार स्टेप में सेलेक्शन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) दुर्गापुर ने गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 118 पद ग्रुप ए, बी और सी में भरे जाएंगे। अच्छी बात यह है कि 12वीं पास उम्मीदवार भी कई पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तीन दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता: ग्रुप -ए के पदों के लिए बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए या कोई मास्टर डिग्री फस्र्ट क्लास में चाहिए। ये प्रशासनिक और हाई लेवल तकनीकी पद हैं। ग्रुप -बी में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा फर्स्ट क्लास में मांगा गया है, जबकि ग्रुप -सी के लिए 10+2 पास, आईटीआई या डिप्लोमा काफी है मतलब 12वीं पास युवाओं के लिए सहायक और जूनियर लेवल के कई मौके हैं।

आवेदन शुल्क: महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी होगी। बाकी यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडीडेट्स को ग्रुप-ए के लिए 1500 रुपए और ग्रुप-बी, सी के लिए 1000 रुपए देने होंगे। फीस ऑनलाइन ही जमा होगी।

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पद से जुड़े ऑब्जेक्टिव सवाल आएंगे। पास करने वालों का स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट होगा, जहां प्रैक्टिकल काम देखा जाएगा। फिर इंटरव्यू में पर्सनली बातचीत होगी। आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल लिस्ट आएगी,
जो मेहनत करेगा वही नौकरी पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button