पत्नी के अवैध संबंधों से तिलमिलाए पति ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, 4 गिरफ्तार

हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश के हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला कत्ल सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। ग्राम कुड़ावा रोड पर अखिलेश राजपूत के खेत के पास नाले में पानी के भीतर एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में मृतक की पहचान मोरसिंह सिसोदिया (35), निवासी ग्राम गरबड़ी, जिला खंडवा के रूप में हुई।
पुलिस की जांच ने खुलासा किया कि मोरसिंह का गांव की एक विवाहित महिला से अवैध संबंध था। बार-बार समझाने के बावजूद मोरसिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। महिला के पति मायाराम और उसके रिश्तेदारों ने इस अपमान का बदला लेने के लिए साजिश रच डाली। महिला ने मोरसिंह को बहला-फुसलाकर भाग चलने का झांसा दिया और 18 सितंबर की रात खिरकिया बुलाया।
रात के अंधेरे में मायाराम, ध्यानसिंह और शेरू उर्फ शेरसिंह पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मोरसिंह महिला के साथ वहां पहुंचा, आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए गए। फिर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर कुड़ावा रोड के सुनसान नाले किनारे ले गए। वहां दरांते से उसके गले और गुप्तांगों पर कई वार किए गए, जिससे मोरसिंह की दर्दनाक मौत हो गई। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव झाड़ियों में छुपा दिया और उसकी मोटरसाइकिल नदी में फेंक दी।




