ज्योतिष

पहली बार छठ का व्रत करने वाली माताएं जरूर सुनें ये गीत, मन को मिलेगी शांति, पूजा होगी सफल 

Chhathi Maiya Geet: 25 अक्टूबर 2025 से छठ महापर्व का शुभारंभ हो जाएगा. यह त्योहार सबसे अधिक कठिन आत्मसंयम रखने वाला माना जाता है. महिलाएं इस समय 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. ऐसे में मन को शांत और सकारात्मक रखना बेहद जरूरी है. इस समय छठी मईया के गीतों का गाना और सुनना बेहद शुभ और लाभदायक हो सकता है.

छठ महापर्व के समय छठी मईया को समर्पित गीत सुनने और गाने की परंपरा बहुत समय से चली आ रही है. आमतौर पर छठ के पहले दिन से ही लोगों के घरों में छठी मईया के गीत बजना शुरू हो जाते हैं. माताएँ खुद भी ठेकुआ बनाते समय, अन्य कार्य करते हुए या आराम से अन्य व्रतियों के साथ बैठकर गीत गाती हैं. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इसे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहार (Pehle pehil hum kaaini Chhathi Maiya vrat tohar)

पहिले पहिल हम कईनी,

छठी मईया व्रत तोहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button