मनोरंजन
पाकिस्तान में रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना पर FIR की मांग

इस्लामाबाद। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर कराची की एक अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें फिल्म के मेकर्स और कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के एक कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने कराची के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में याचिका दायर की। याचिका में मांग की गई है कि फिल्म के निर्देशक, निर्माता, कलाकार और फिल्म के प्रचार व निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म ‘धुरंधर’ में पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, पीपीपी के झंडे और पार्टी रैलियों के फुटेज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है।




