पार्किंग से स्कूटी निकालने में दीदी के छूट गए पसीने

एक वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक नॉर्मल मगर मजाकिया स्थिति को दिखाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपनी बाइक या स्कूटी किसी दुकान या बाजार के सामने पार्क करके सामान लेने चले जाते हैं।
कभी-कभी सड़क पर चलते हुए हमें ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो अचानक ही मूड बदल देते हैं। हो सकता है कोई मजेदार गलती नजर आ जाए कोई अजीब हरकत दिख जाए या फिर ऐसा सीन सामने आ जाए जिस पर हंसी रुक ही न पाए। अब जमाना मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का है तो ऐसे पलों को लोग तुरंत कैमरे में कैद कर लेते हैं और ऑनलाइन डाल देते हैं। उसके बाद वही वीडियो पलक झपकते वायरल हो जाता है और लोग उसे देखकर मजे लेने लगते हैं। इंटरनेट पर ऐसे मजेदार क्लिप्स हर दिन छाए रहते हैं और अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी जरूर ऐसे वीडियो देखे होंगे जो देखते ही चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। तो आज की इस खबर में हम भी आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक नॉर्मल मगर मजाकिया स्थिति को दिखाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपनी बाइक या स्कूटी किसी दुकान या बाजार के सामने पार्क करके सामान लेने चले जाते हैं। जब वे वापस आते हैं तो कभी-कभी उनकी गाड़ी आगे-पीछे या दोनों तरफ से दूसरी गाड़ियों के बीच फंस जाती है। ऐसे में जिन लोगों को स्कूटी या बाइक संभालने का अच्छा अनुभव होता है वे थोड़ी मेहनत करके रास्ता निकाल लेते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए यही छोटा सा काम बड़ी मुश्किल बन जाता है। वायरल हुआ यह वीडियो भी बिल्कुल इसी हालात को दिखाता है।
स्कूटी निकालने के संघर्ष से जूझी लड़की
वीडियो में एक लड़की अपनी स्कूटी को निकालने की कोशिश करती नजर आती है। स्कूटी दोनों तरफ से फंसी हुई होती है और उसे बाहर लाना आसान नहीं लगता। लड़की कई बार कोशिश करती है। कभी पीछे करने की, कभी आगे बढ़ाने की लेकिन नतीजा वही रहता है। स्कूटी अपनी जगह से हिलती तक नहीं। लड़की मेहनत करती रहती है लेकिन गाड़ी जैसे हिलने से इनकार कर देती है। यह पूरा सीन देखने वालों को एकदम मजाकिया लगता है क्योंकि लड़की की जद्दोजहद कभी खत्म ही नहीं होती।
दूसरा शख्स निकाल लेता है स्कूटी
लेकिन मजा तो तब आता है जब लड़की वहां से चली जाती है। उसके बाद एक और व्यक्ति उसी स्कूटी के पास आता है। अब वही कहानी दोहराई जाती है, फर्क बस इतना होता है कि इस बार वह शख्स बिना किसी परेशानी के स्कूटी निकाल लेता है। वह न तो ज्यादा मेहनत करता है और न ही पसीना बहाता है। बड़ी आसानी से गाड़ी बाहर आ जाती है। यही पल वीडियो का मजेदार ट्विस्ट है, और इसी वजह से लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए मजाकिया रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर लोग इस क्लिप पर तरह-तरह की मजाकिया बातें लिख रहे हैं। किसी ने कहा कि “दीदी ने स्कूटी नहीं निकाली, बल्कि स्कूटी ने दीदी को निकाल दिया।” वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि “कभी-कभी आत्मविश्वास से ज्यादा अनुभव काम आता है।” कई लोग इस वीडियो को रिलेटेबल भी बता रहे हैं क्योंकि ऐसी दिक्कत से लगभग हर कोई कभी न कभी गुजरा ही है।




