पीएम मोदी को जन्मदिन पर मिले रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश, ट्रंप ने कहा हैप्पी बर्थडे, पुतिन ने भी दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 75वें जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश प्राप्त हुए। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जहां रक्तदान के लिए लंबी लाइनें लगीं, तो वहीं सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई। भारत-अमरीका के बीच छिड़े टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजनीतिक कटुता खत्म हो गई। अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव ने जन्मदिन की बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप पहले विश्व नेता थे, जिन्होंने मंगलवार रात फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी। ट्रंप ने मोदी को मंगलवार रात 10:53 बजे फोन कर विश किया। ट्रंप ने रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पीएम से बातचीत की जानकारी दी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भारत और रूस के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके शानदार व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। पुतिन ने कहा कि आपने (मोदी) शासन प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के जरिए अपने देशवासियों से उच्च सम्मान अर्जित किया और वैश्विक मंच पर खासा प्रभाव छोड़ा।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पिछले साल के जी-7 शिखर सम्मेलन की एक मुस्कुराती हुई सेल्फी साझा की और अपने संदेश में पीएम मोदी की शक्ति, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता की सराहना की, उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को मेरा अच्छा मित्र नरेंद्र कहकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। आपने भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत-इजरायल दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई विश्व नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने भी पीएम को जन्मदिन पर 2022 फीफा वल्र्ड कप की साइन की हुई जर्सी भेजी है। हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबन ने पीएम मोदी के लिए गाना गाया।




