पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में बदमाश, शराब माफिया, गांजा तस्कर और नशीली गोली सप्लायर सलाखों के पीछे

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर लल्लूराम डॉट कॉम की एक्सक्लूसिव खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर सामने आते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और एसडीओपी आशीष कुंजाम खुद पुलिस बल के साथ डोंगरगढ़ की गलियों में उतरकर कार्रवाई की अगुवाई करने लगे। पिछले 48 घंटे में डोंगरगढ़ पुलिस ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर अपराधियों की धरपकड़ की है। सबसे पहले पुलिस ने आदर्श चौक में खुलेआम चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले श्रेयांस तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से बटनदार धारदार चाकू बरामद हुआ और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि श्रेयांस के खिलाफ पहले भी मारपीट और आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इसी बीच पुलिस ने शराब तस्करों पर भी बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी उपेंद्र शाह के नेतृत्व में दबिश देकर ग्राम कुरूभाठ पिपरिया मोड़ पर गुलाब राम साहू को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 35 पौवा देशी और अंग्रेजी शराब जब्त हुई। वहीं बोरतलाब रोड पर फरार आरोपी की एक्टिवा से 93 कैन बियर और 12 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 91 हजार रुपये आंकी गई।
इतना ही नहीं, पुलिस ने गांजा और नशीली गोलियों के खिलाफ भी शिकंजा कसा है , इलाके से कुख्यात आरोपी फारूख खान उर्फ अज्जू को 972 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा शेण्डे लॉज पार्किंग में दबिश देकर पुलिस ने नागेश्वर उइके नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 97 नशीली गोलियां (नाइट्रो -10) बरामद हुईं। आरोपी इन्हें सप्लाई करने की फिराक में था। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई और आरोपियों को जेल भेज दिया गया। लगातार हो रही कार्रवाई यह साबित करती है कि डोंगरगढ़ में नशे का नेटवर्क कितना गहराई तक फैला हुआ था। अब पुलिस कप्तान मोहित गर्ग और एएसपी राहुल देव शर्मा के निर्देश पर लगातार गश्त, नाकेबंदी और छापेमारी की जा रही है।



